पाकिस्तान क्रिकेट में इंजमाम-उल-हक को मिली बड़ी जिम्मेदारी, 4 साल बाद लौटे बड़े पद पर

Photo Courtesy : Associated Press
Photo Courtesy : Associated Press

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने हाल में क्रिकेट टेक्निकल कमेटी (सीटीसी) का गठन किया था, जिसमें हेड की भूमिका में पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक (Misbah-Ul-Haq) के साथ-साथ पूर्व दिग्गज इंजमाम-उल-हक (Inzamam-Ul-Haq) और पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) का नाम शामिल था। इंजमाम-उल-हक इस कमेटी के सदस्य नहीं रहेंगे क्योंकि उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट में एक बड़े पद के साथ फिर से नवाजा गया है। इंजमाम-उल-हक को एक बार फिर पाकिस्तान टीम का मुख्य चयनकर्ता चुना गया है। साल 2016 से 2019 तक इस भूमिका को निभाने वाले इंजमाम पर एक बार फिर से भरोसा जताया गया है।

पिछले महीने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर हारुन रशीद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और अब उनके स्थान पर इंजमाम को यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। इंजमाम-उल-हक के सामने सबसे पहली चुनौती अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ होने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का चयन का चयन करना होगा, तो उसके बाद एशिया कप 2023 के लिए भी वह टीम चुनेंगे। वनडे सीरीज और एशिया कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों पर मुहर 10 अगस्त को लगेगी। पाकिस्तान टीम के नए चीफ सेलेक्टर प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये इन दलों का ऐलान करेंगे।

इंजमाम-उल-हक के सामने इस साल की सबसे बड़ी चुनौती वर्ल्ड कप स्क्वाड को चुनना होगा। आपको बता दें कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भी इंजमाम के नेतृत्व में पाकिस्तान टीम का चयन किया गया था और इस बार भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भी वह अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आयेंगे। पिछले हफ्ते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा गठित हुई क्रिकेट टेक्निकल कमेटी में इंजमाम-उल-हक अवैतनिक थे, लेकिन मुख्य चयनकर्ता के लिए उन्हें पैसे दिए जायेंगे। पीसीबी ने ESPNcricinfo के साथ यह पुष्टि की है कि इंजमाम के स्थान पर इस क्रिकेट कमेटी के एक और सदस्य के नाम की घोषणा जल्द हो जाएगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now