T20 World Cup 2022 में टीम इंडिया (Team India) का सफ़र सेमीफाइनल में ही थम गया था। इंग्लैंड (England) ने भारतीय टीम के खिलाफ 10 विकेट से एकतरफा मुकाबला जीता था। टी20 विश्व कप में मिली हार और उससे पहले एशिया कप में खराब प्रदर्शन की गाज भारतीय चयनकर्ताओं पर गिरी। हाल ही में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने सभी के सभी चयनकर्ताओं को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया, जिसमें चेयरमैन चेतन शर्मा का भी नाम शामिल रहा। भारतीय चयनकर्ताओं के निकाले जाने पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट (Salman Butt) ने अपनी अहम प्रतिक्रिया दी है।
पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज सलमान बट मानना है कि चेतन शर्मा की अगुआई वाली भारतीय चयन समिति ने परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए टी20 विश्व कप 2022 के लिए खराब टीम चुनने की कीमत चुकाई है। एक बेहतरीन तेज गेंदबाज (जसप्रीत बुमराह) की अनुपस्थिति की ओर इशारा करते हुए, उन्होंने कहा कि भारतीय टीम को बेहतरीन खिलाड़ियों की कमी के कारण नुकसान उठाना पड़ा।
उन्होंने इस सन्दर्भ में संक्षिप्त रूप से अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, "कुछ लोगों को लग सकता है कि चयनकर्ताओं को बलि का बकरा बनाया गया है। लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता। ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए तेज गेंदबाजों को क्यों नहीं चुना गया? टीम में एक बेहतरीन तेज गेंदबाज नहीं होने के पीछे क्या कारण था? क्या उन्हें नहीं पता था कि वे टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं और पर्थ में एक मैच खेलने वाले हैं? यदि आपके पास एक बेहतरीन तेज गेंदबाज है, तो वह वहां सभी मैदानों पर प्रभावी होगा। चयनकर्ताओं को इसके लिए जवाबदेह होना होगा।"
सलमान बट के इन सवालों के जवाब शायद अब मिल पाना मुश्किल है लेकिन बीसीसीआई ने टीम इंडिया की हार का ठीकरा फ़िलहाल चयनकर्ताओं के सिर फोड़ दिया है, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा है।