'मुझे लगता है कि बीसीसीआई के सामने आईसीसी भी कुछ नहीं कर पाएगा' - शाहिद अफरीदी

Rahul
2011 ICC World Cup - Pakistan Captains
शाहिद अफरीदी ने देश की इकॉनमी और पाकिस्तान टीम के दर्जे को लेकर एशिया कप पर फैसला लेने की सलाह दी है

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK), दोनों क्रिकेट बोर्ड के बीच पिछले कई महीनों से एशिया कप (Asia Cup 2023) और विश्व कप (ODI World Cup 2023) को लेकर लगातार बातचीत हो रही है। बीसीसीआई ने यह साफ़ कर दिया है कि भारतीय टीम एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। जबकि पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ियों और अधिकारीयों ने भी बीसीसीआई को चेताया है कि यदि एशिया कप के लिए भारतीय टीम नहीं आती है तो वह भी भारत में होने वाले आगामी विश्व कप को लेकर बड़ा कदम उठा सकते हैं। लेकिन पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने इस मसले पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

शाहिद अफरीदी ने देश की इकॉनमी और पाकिस्तान टीम के दर्जे को लेकर एशिया कप पर फैसला लेने की सलाह दी है। उन्होंने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'मैं भावुक भी हो सकता हूं और कह सकता हूं कि पाकिस्तान को जाकर विश्व कप नहीं खेलना चाहिए लेकिन ये फैसले काफी प्लानिंग और सोच विचार के साथ लिए जाने चाहिए। हमें अपनी अर्थव्यवस्था का भी ध्यान रखना है और यह इस बात पर निर्भर करता है कि हम इस समय दुनिया में कहां खड़े हैं। इसलिए हमें भावुक होकर कोई फैसला नहीं लेना चाहिए।'

अफरीदी ने बीसीसीआई और आईसीसी पर कही हैरान करने वाली बात

एशिया और विश्व कप के मुद्दे पर पूर्व ऑलराउंडर ने बड़ी सलाह देते हुए अहम बात बोली और इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया के पाकिस्तान आने पर भी अपने विचार रखे और कहा कि, 'मुझे नहीं पता, क्या भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान आएगा? क्या हम भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का बहिष्कार करेंगे? लेकिन हमें किसी न किसी अंश पर खड़े होने की जरूरत है। ऐसे में आईसीसी की भूमिका अहम हो जाती है, उन्हें इस मुद्दे पर आगे आना चाहिए। मुझे लगता है कि बीसीसीआई के सामने आईसीसी भी कुछ नहीं कर पाएगी।'

Quick Links