भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच पिछले कई सालों से द्विपक्षीय श्रृंखला देखने को नहीं मिली है। 10 साल पहले दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज खेली गई थी। उसके बाद से आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप में ही दोनों टीमों का आमना-सामना होता है। इस साल होने वाले एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में होना है लेकिन बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने पहले ही फैसला कर दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी और एशिया कप का आयोजन किसी दूसरे देश में हो सकता है। इसी मुद्दे पर दोनों देशों के खिलाड़ियों और अधिकारीयों में काफी बहस-बाजी देखने को मिली है।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी इस अहम मुद्दे पर अपनी राय रखी है और टीम इंडिया को पाकिस्तान आने के लिए आग्रह किया है। एलएलसी मास्टर्स का ख़िताब जीतने के बाद शाहिद अफरीदी से इस सन्दर्भ में सवाल किया गया और उन्होंने जवाब में कहा कि, 'टीम इंडिया अगर पाकिस्तान आएगी तो बहुत अच्छा होगा। यह भारत की तरफ से क्रिकेट व पाकिस्तान के लिए एक अच्छा कदम होगा। आजकल की पीढ़ी युद्ध और झगड़ों की नहीं है। हम चाहते हैं कि रिश्ते बेहतर हों।'
शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान की सुरक्षा को लेकर आगे कहा कि, 'जहां तक पाकिस्तान में सुरक्षा अगर चिंता का विषय है तो हाल ही में हमारे यहां कई अंतरराष्ट्रीय टीमों ने दौरा किया था। हमें भारत से भी सुरक्षा का खतरा रहता था, लेकिन अगर दोनों देशों की सरकार से अनुमति मिलती है तो दौरा होगा। अगर दौरा नहीं होता है तो हम उन लोगों को मौका देंगे जो बस इतना ही चाहते हैं कि उनके बीच कोई क्रिकेट न हो सके।' आपको बता दें कि भारत का पाकिस्तान का आखिरी दौरा 2008 में एशिया कप खेलने के लिए था। पाकिस्तानी सरजमीं पर आखिरी द्विपक्षीय श्रृंखला 2006 में हुई थी।