पहली बार पब्लिक में बोले पूर्व कोच मिस्बाह-उल-हक़, पाकिस्तान क्रिकेट के सिस्टम में बताये दोष

Rahul
शोएब मलिक और सरफराज अहमद को देर से टीम में शामिल होने पर मिस्बाह ने प्रतिक्रिया दी
शोएब मलिक और सरफराज अहमद को देर से टीम में शामिल होने पर मिस्बाह ने प्रतिक्रिया दी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व कोच और कप्तान मिस्बाह-उल-हक़ (Misbah-Ul-Haq) ने हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा देने के बाद मिस्बाह-उल-हक़ ने पहली बार सार्वजनिक रूप से बयान दिया है। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट सिस्टम को ही दोष दिया। मिस्बाह-उल-हक ने टी20 विश्व कप से कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तान के कोच के रूप में पद छोड़ दिया। सितंबर 2019 में कार्यभार संभालने के बाद मिस्बाह के अनुबंध में अभी एक वर्ष शेष था। गेंदबाजी कोच वकार यूनिस भी उनके नक्शेकदम पर चले और अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

मिस्बाह-उल-हक ने पाकिस्तान क्रिकेट सिस्टम को लेकर कहा कि, 'पाकिस्तान में हम सिर्फ एक चीज पर ध्यान देते हैं और वह है नतीजा। हम इससे आगे नहीं जाते हैं। मैच या सीरीज हारने के बाद हम चेहरा बचाने के लिए किसी को बलि का बकरा बनाने के लिए ढूंढते हैं। अगर हम इस कॉस्मेटिक सर्जरी को जारी रखते हैं, तो कुछ भी नहीं बदलेगा। आप कोच और खिलाड़ी बदल सकते हैं लेकिन समस्याएं गहरी ही बनी रहेंगी।'

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में रमीज़ राजा की एंट्री होने के बाद मिस्बाह-उल-हक़ ने यह पद छोड़ने का फैसला लिया था। रमीज़ राजा अपने यूट्यूब वीडियो में उनके कार्य की कड़ी आलोचनाएँ भी करते हुए नजर आये थे और अनुमान यही लगाया गया कि रमीज़ राजा के आने से मिस्बाह-उल-हक़ यह पद छोड़ कर भागे हैं।

मिस्बाह ने शोएब मलिक और सरफराज अहमद के पाकिस्तान के टी20 विश्व कप टीम में देर से शामिल होने पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि, 'पहले आपने टीम में बदलाव किए लेकिन 10 दिन बाद आपने यू-टर्न लिया और बाहर किए गए खिलाड़ियों को वापस टीम में लाया गया।' पाकिस्तान क्रिकेट टीम आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना दूसरा वार्म अप मैच खेलेगी। इससे पहले हुए पहले वार्म अप मुकाबले में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से मात दी थी। पाकिस्तान का पहला वर्ल्ड कप मुकाबला भारत के साथ 24 अक्टूबर को होगा।

Quick Links

Edited by Rahul