'इशांत शर्मा ने गाली दी, धोनी-रैना ने बीच-बचाव करवाया', पाकिस्तान के खिलाड़ी का बड़ा खुलासा

Photo Courtesy : ESPNcricinfo
Photo Courtesy : ESPNcricinfo

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan) के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की थी। कामरान अकमल पाकिस्तान के अव्वल खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने विकेट के पीछे और बल्लेबाजी करते हुए आगे से अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए अहम योगदान दिया है। टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन उम्दा रहा लेकिन भारतीय टीम के साथ हुए कई मुकाबलों में उनकी झड़प कई खिलाड़ियों से हुई, जिसमें गौतम गंभीर और इशांत शर्मा का नाम सबसे ऊपर आता है। हाल ही में पूर्व पाकिस्तान खिलाड़ी कामरान अकमल ने इन दोनों खिलाड़ियों से हुई मुठभेड़ को लेकर अहम खुलासा किया है।

यूट्यूब पर हुए एक पॉडकास्ट में कामरान अकमल से गौतम गंभीर और इशांत शर्मा के साथ मैदान पर हुई बहसबाजी को लेकर सवाल पूछा गया, जिसपर उन्होंने कहा कि, 'गौतम गंभीर के साथ मेरी गलतफहमी हुई थी। हम दोनों के बीच बहसबाजी हुई लेकिन हमने आपस में गालियाँ नहीं दी थी। हालांकि गौतम ने अपने ऊपर नाराजगी दिखाते हुए अपने आप को जरुर गाली दी थी। लेकिन इशांत शर्मा ने मुझे गाली दी थी और फिर उसको भी बाद में बहुत ज्यादा गालियाँ पड़ी। इस दौरान हमारे बीच में एमएस धोनी और सुरेश रैना आ गए, जिन्होंने बीच बचाव करवाया था लेकिन बाद में हम दोनों के बीच सब सही हो गया था।'

आपको बता दें कि साल 2012 में भारत और पाकिस्तान के बीच बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया था, जिसमें दोनों खिलाड़ी एक दूसरे से उलझते हुए दिखाई दिए थे। इस मैच में भारतीय टीम को हार नसीब हुई थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पाकिस्तान के सामने 134 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे पाकिस्तान ने अंतिम ओवर में पा लिया। कामरान अकमल ने जहाँ 1 रनों का योगदान दिया, तो इशांत शर्मा के लिए यह मैच औसतन ही रहा। उन्होंने इस मैच में 1 विकेट मोहम्मद हफीज के रूप में हासिल किया था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications