पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) की वर्ल्ड कप हार के बाद चल रही उठापटक के दौरान आज पीसीबी (PCB) ने नए चीफ सेलेक्टर का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वहाब रियाज (Wahab Riaz) को नए मुख्य चयनकर्ता के रूप में चुना गया है। वहाब रियाज के लिए पहली चुनौती पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया का दौरा रहेगा जहाँ टीम 3 टेस्ट मैच की सीरीज में हिस्सा लेगी। उसके बाद न्यूजीलैंड दौरे पर पाक टीम 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी।
पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम का मुख्य चयनकर्ता बनने के बाद वहाब रियाज ने वीडियो के जरिये बड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि, 'मैं पीसीबी का शुक्रिया करता हूँ साथ ही चेयरमैन जाका अशरफ का भी जिन्होंने मुझे यह मौका दिया है। हम काफी युवा हैं, इस तरह की चुनौतियों के लिए क्योंकि मैंने भी हाल ही में रिटायरमेंट लिया है साथ ही हफीज ने भी संन्यास की घोषणा की थी। हम यहीं चाहेंगे की अपनी टीम को मॉडर्न क्रिकेट के साथ जोड़े और हमें लगता है कि हमारे पास एक बेहतरीन टीम मौजूद है।'
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा करने को लेकर वहाब रियाज ने कहा कि, 'हमें जल्द ही इस दौरे के लिए टीम का ऐलान करना है और यह पहली चुनौती रहेगी लेकिन न्यूजीलैंड दौरे के लिए हम सभी अधिकारीयों के साथ मिलकर और भी बेहतर टीम चुनेंगे। घरेलू क्रिकेट में जो भी खिलाड़ी बेहतर खेल दिखायेगा हम उसपर निगाह रखेंगे और उनके प्रदर्शन के चलते चयन करेंगे।'
आपको बता दें कि वहाब रियाज पंजाब सरकार में खेल मंत्री के पद पर भी मौजूद है। साथ ही पाकिस्तान सुपर लीग में वह बाबर आजम के नेतृत्व में पेशावर जाल्मी के लिए खेलते है। वहाब रियाज ने पाकिस्तान के लिए साल 2008 में डेब्यू किया था। अपने करियर में उन्होंने 27 टेस्ट, 91 वनडे और 36 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले है और इस दौरान उन्होंने तीनों फॉर्मेट में कुलमिलाकर 237 विकेट झटके है। वहाब रियाज ने पाकिस्तान के लिए तीन विश्व कप में हिस्सा लिया है और दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा 35 विकेट अपने नाम किये है।