पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan) के पूर्व स्पिन गेंदबाज अब्दुर रहमान (Abdur Rehman) ने हाल ही में एक बचकाना बयान दिया है। उनके मुताबिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) भारत (India) के कंट्रोल में रहता है। इसलिए इंडिया पाकिस्तान को हमेशा दबाता हुआ नजर आता है। उन्होंने इस सन्दर्भ में तर्क भी दिया है कि आईसीसी भारत का पक्ष लेती है क्योंकि इसके अधिकांश कर्मचारी भारतीय हैं।
नादिर अली पॉडकास्ट पर अब्दुर रहमान ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी के अच्छे रिश्ते और पाकिस्तान को दरकिनार करने को लेकर कहा कि, 'एशिया कप को यूएई में शिफ्ट नहीं किया जाना चाहिए। भारत हमेशा पाकिस्तान को दबाता है क्योंकि ICC उसके नियंत्रण में है। आईसीसी में काम करने वाले ज्यादातर लोग भारतीय हैं। भारत आईसीसी के लिए बहुत अधिक रेवेन्यु जेनरेट करता है।' आपको बता दें कि पाकिस्तान के पास 2023 एशिया कप की मेजबानी का अधिकार है। हालांकि बीसीसीआई ने स्पष्ट कर दिया है कि टीम इंडिया मौजूदा राजनीतिक तनाव के कारण इस आयोजन के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी।
यदि एशिया कप यूएई में शिफ्ट होता है तो पाकिस्तान को खेलने जाना चाहिए - रहमान
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के फैसले के बाद एशिया कप का आयोजन दूसरे देश में किया जा सकता है। यदि ऐसा होता है तो पाकिस्तान के खेलने पर अब्दुर रहमान ने आगे कहा कि, 'हमें स्पष्ट रूप से यह टूर्नामेंट खेलने के लिए जाना चाहिए। हमें क्यों नहीं जाना चाहिए? हमने वैसे भी दुबई में काफी क्रिकेट खेली है। हमें यह टूर्नामेंट खेलने और उन्हें अपने क्रिकेट से जवाब देने की जरूरत है। अगर वे नहीं आते हैं तो भी हमें जाना चाहिए। हम सिर्फ क्रिकेट खेलना चाहते हैं और राजनीति से हमारा कोई लेना-देना नहीं है।' इसके अलावा अब्दुर रहमान ने एक चौंकाने वाला बयान और दिया। उन्होंने कहा कि, 'भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को बहुत ही साधारण गेंदबाज करार दिया है।'