पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने पैट कमिंस के ख़राब शॉट पर उन्हें लताड़ा

Rahul
India v Australia - 2nd Test: Day 2
India v Australia - 2nd Test: Day 2

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच हुए दिल्ली टेस्ट मैच में मेहमान टीम के बल्लेबाजों के शॉट चयन पर लगातार आलोचना हो रही है। पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) के शॉट पर उन्हें लताड़ा है। पैट कमिंस द्वारा पहली ही गेंद पर खेले गए शॉट से पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर नाराज नजर आये क्योंकि रविन्द्र जडेजा के खिलाफ कमिंस ने पहली ही गेंद पर स्वीप शॉट खेला, जिसके चलते वह बोल्ड हो गए। कनेरिया का मानना है कि यदि कोई भारतीय या पाकिस्तानी कप्तान ऐसा करता तो उसे तुरंत घर भेज दिया जाता।

दानिश कनेरिया ने पैट कमिंस के ख़राब शॉट पर अपनी राय रखते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, 'ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज नहीं जानते कि स्टंप्स के सामने कैसे खेलना होता है। सभी बल्लेबाज स्वीप शॉट खेलने की कोशिश में आउट हो गए। कप्तान होने के नाते क्या पैट कमिंस को ऐसी बल्लेबाजी करनी चाहिए थी? जब वह बल्लेबाजी करने गए तो पीटर हैंड्सकॉम्ब के साथ उनकी बातचीत हुई होगी। मुझे लगता है कि जब उन्हें पता चला होगा कि गेंद काफी टर्न हो रही तो वह डर गए होंगे। अगर कोई भारतीय या पाकिस्तानी कप्तान ऐसा करता तो उसे अगले दिन घर भेज दिया जाता।'

मैथ्यू हेडन ने भी कमिंस के शॉट पर नाराजगी दिखाते हुए दी टिप्पणी

दिल्ली टेस्ट मैच में मिली करारी हार और ख़राब बल्लेबाजी पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी मैथ्यू हेडन को हताश और निराश देखा जा सकता था। मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे मैथ्यू हेडन ने कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस के आउट होने के तरीके पर सवाल उठाये और कहा कि, 'आपको अपने डिफेंस पर भरोसा करना होता, खासकर यहां उपमहाद्वीप की पिचों पर। कमिंस पहली गेंद से स्वीप करने की योजना बनाकर आये थे, और अपना विकेट गंवा बैठे।

Quick Links