'अजिंक्य रहाणे का रवैया संन्यासी के जैसा है', टीम इंडिया में वापसी पर पूर्व चयनकर्ता ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

रहाणे का औसत 2022 में 13 टेस्ट में 20.82 था
रहाणे को टीम में चुनना का एक सराहनीय कदम – एमएसके प्रसाद

भारतीय क्रिकेट टीम के चयन समिति के पर्व अध्यक्ष एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने कहा है कि अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के करियर में इतने उतार-चढ़ाव के बावजूद उनके जमीन से जुड़े रहने की क्षमता ने उन्हें भारतीय टेस्ट टीम (Indian Cricket Team) में वापसी करने मदद की है।

प्रसाद ने कहा है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले रहाणे का टीम में वापस आना टीम के लिए एक अच्छी खबर है।

रहाणे को टीम में चुनना का एक सराहनीय कदम – एमएसके प्रसाद

इस पूर्व भारतीय विकेट कीपर ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि टेस्ट साइड में पूर्व उपकप्तान की वापसी, खासकर श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में एक महत्वपूर्ण कदम है। एमएसके प्रसाद ने 7 जून से 11 जून तक लंदन के ओवल में खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए 'उचित' टीम का चयन करने के लिए चयन समिति की सराहना की। प्रसाद ने कहा,

ये बिलकुल एक सही टीम है। मध्यक्रम में इतनी ज्यादा अनिश्चिता थी। मेरे ख्याल से सेलेक्टर्स एकदम सही थे। मैं रहाणे के लिए बहुत खुश हूं। वो हमेशा से विदेशी दौरों पर भारत के लिए एक शानदार परफॉर्मर रहें हैं और मुझे लगता है कि उनका चुनाव बिलकुल उचित है। मैं रहाणे को वापस लाने के लिए सेलेक्टर्स को पूरा श्रेय देता हूं।

प्रसाद ने आगे बात करते हुए रहाणे के रवैये और मजबूत मानसिकता की तारीफ की और कहा,

बुनियादी तौर पर, उनका रवैया एक संन्यासी की तरह है। जब वह चयनित नहीं होतें हैं, तब भी वह कभी बेचैन नहीं होतें और जब उनका चयन होता है, तो भी वह अत्यधिक उत्साहित नहीं होते हैं। वह उस प्रकार के आदमी है। उनका मूड उपर नीचे नहीं फिसलता है। वह एक बहुत परिपक्व व्यक्ति है।

बता दें कि अजिंक्य रहाणे को खराब फॉर्म के चलते भारतीय टेस्ट टीम से पिछले साल बाहर कर दिया गया था। फिलहाल रहाणे की टीम इंडिया में वापसी का मुख्य कारण आईपीएल में उनके शानदार फार्म को माना जा रहा है, जहां वो 200 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं और अलग ही रूप में नजर आ रहें हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications