पूर्व भारतीय ने ऑस्ट्रेलिया मीडिया को लगाई फटकार, कहा - 'अपनी टीम पर ध्यान दें'

Australia Tour of India Training Session
Australia Tour of India Training Session

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND v AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2023) का दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित होना है। नागपुर में हुए पहले टेस्ट मैच में मेहमान टीम को पारी व 132 रनों की करारी हार मिली जबकि इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया मीडिया और पूर्व खिलाड़ियों ने पिच पर बड़े सवाल खड़े किये थे।

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने इस सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के वेन्यू पर भी सवाल खड़े करने कर दिए है। धर्मशाला से इंदौर में तीसरा मैच शिफ्ट करने का फैसला लिया तभी ऑस्ट्रेलिया मीडिया में फॉक्स क्रिकेट ने रविचंद्रन अश्विन के इंदौर मैदान के रिकॉर्ड दर्शाए, जिसपर भारत के पूर्व खिलाड़ी सबा करीम ने उन्हें लताड़ा है।

फॉक्स क्रिकेट ने इंदौर के मैदान पर आर अश्विन के रिकॉर्ड को बताते हुए ट्विटर पर लिखा कि, 'भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच के लिए वेन्यू का चुनाव हो गया है, जहाँ रविचंद्रन अश्विन का गेंदबाजी में औसत 12.50 है।' इस ट्वीट पर दर्शकों ने फॉक्स क्रिकेट की काफी आलोचना की है। सबा करीम ने भी इंडिया न्यूज़ से बातचीत करते हुए कहा कि, 'फॉक्स क्रिकेट हमेशा ऐसी अनावश्यक चीजें करने की कोशिश करता है। उन्हें ऐसी बातें करने के बजाय अपनी टीम का समर्थन करना चाहिए। आयोजन स्थल या विपक्षी टीम के बारे में सवाल उठाने का कोई फायदा नहीं है।'

सबा करीम ने भारतीय मैदानों को लेकर आगे कहा कि, 'भारत में बहुत सारे टेस्ट स्थल हैं, जहां सिर्फ चार या पांच टेस्ट मैदान हैं। भारत में कई राज्यों ने टेस्ट वेन्यू बनाए हैं और यह जरूरी है कि उन्हें मैचों की मेजबानी का मौका मिले।' आपको बता दें कि नागपुर टेस्ट मैच में आर अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मेहमान टीम को दूसरी पारी में 91 रनों पर समेटने में अपना अहम योगदान दिया था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now