दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के पूर्व क्रिकेटर एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) का मानना है कि सू्र्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को भारत की वर्ल्ड कर टीम में देखकर उन्हें काफी राहत महसूस हुई है। सू्र्यकुमार यादव ने वनडे क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन टी20 फॉर्मेट में वह नंबर-1 खिलाड़ी हैं, और कई बार अकेले अपने दम पर मैच जिता चुके हैं।
डीविलियर्स ने की सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन की तारीफ
इस वजह से उन्हें वर्ल्ड कप की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। सूर्यकुमार यादव के चयन के बारे में बात करते हुए एबी डीविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि,
"स्काई (सूर्यकुमार यादव) को वर्ल्ड कप स्क्वॉड में देखकर राहत महसूस हो रही है। आपको पता है कि मैं उनका एक बड़ा फैन हूं। वह उसी तरह से खेलते हैं जैसे मैं टी20 क्रिकेट में खेला करता था।"
दरअसल, सूर्यकुमार ने अभी तक भारत के लिए 26 वनडे मैच खेलें हैं, जिनमें उन्होंने 24.33 की औसत से 511 रन बनाए हैं। इस वजह से वर्ल्ड कप टीम में उनके चयन पर सवाल भी उठाए गए हैं। डीविलियर्स ने इसके बार में बात करते हुए आगे कहा कि,
"उन्हें अभी तक एकदिवसीय क्रिकेट में सफलता नहीं मिली है, लेकिन यह एक छोटा सा दिमागी बदलाव है जो उन्हें करना होगा। उनमें ऐसा करने की पूरी क्षमता है, और मुझे उम्मीद है कि उन्हें विश्व कप में मौका मिलेगा।''
संजू सैमसन को सूर्यकुमार यादव की जगह वर्ल्ड कप टीम में रखने जाने की बात की जा रही थी, क्योंकि वनडे फॉर्मेट में संजू का औसत सूर्या से काफी ज्यादा अच्छा है, लेकिन फिर भी उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को ही वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा बनाया गया है। डीविलियर्स ने संजू के बारे में कहा कि,
"सैमसन की 92 रन की नाबाद पारी के दौरान मैं चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी की ओर से बाउंड्री पर था, और गेंद हर जगह उड़ रही थी। उनके पास भी क्रिकेट के सभी शॉट्स हैं, और सब सिर्फ वनडे क्रिकेट से तालमेल बैठाने की बात है।"