दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ने भारतीय तेज गेंदबाजों को दी अहम सलाह, कहा- केप टाउन में 2 बातों का रखना होगा ध्‍यान

South Africa India Cricket
केप टाउन में विशेष रणनीति के साथ भारतीय टीम को संभालना होगा मैदान

दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के पूर्व दिग्‍गज तेज गेंदबाज एलन डोनाल्‍ड (Allan Donald) ने केप टाउन में 3 जनवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्‍ट से पहले भारतीय (India Cricket Team) पेसर्स को अहम सलाह दी है।

दुनिया के सबसे महान तेज गेंदबाजों में से एक माने जाने वाले डोनाल्‍ड ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि भारतीय तेज गेंदबाजों को केप टाउन में ज्‍यादा रचनात्‍मक होने की जरुरत पड़ेगी क्‍योंकि यहां की पिच का मिजाज है कि मैच की प्रगति के साथ-साथ यह फ्लैट होती जाती है।

पूर्व दिग्‍गज तेज गेंदबाज ने कहा कि सीरीज का दूसरा व अंतिम टेस्‍ट मैच दोनों टीमों की सच्‍चाई बाहर निकालेगा। दक्षिण अफ्रीका और भारत दोनों के दूसरे टेस्‍ट के लिए गेंदबाजी आक्रमण में बदलाव करने की उम्‍मीद है।

दक्षिण अफ्रीका को गेराल्‍ड कोएत्‍जे की सेवाएं नहीं मिल सकेंगी, जो चोट के कारण बाहर हो गए हैं। वहीं, भारतीय टीम में रविंद्र जडेजा की वापसी तय मानी जा रही है, जो पीठ दर्द के कारण पहले टेस्‍ट में हिस्‍सा नहीं ले सके थे।

एलन डोनाल्‍ड ने कहा, 'केप टाउन में आइए। यहां पर दोनों टीमों को कड़ी मेहनत और बहुत ज्‍यादा ऊर्जा झोंकनी होगी। केप टाउन कड़ी मेहनत मांगता है और यहां दोनों टीमों के गेंदबाजी आक्रमण की सच्‍चाई निकलकर सामने आएगी। आपको केप टाउन में काफी रचनात्‍मक होना पड़ता है क्‍योंकि विकेट काफी सपाट होते हैं और साझेदारी बढ़ती जाती हैं। पारंपरिक रूप से टेस्‍ट के लिए यह कठिन समय है।'

एलन डोनाल्‍ड ने बताया कि पहली पारी के कम से कम 30 ओवर तक गेंदबाजों को स्विंग का लाभ उठाने का मौका मिल सकता है। उन्‍होंने बताया कि जब स्विंग मिलना बंद हो जाएगी तो तेज गेंदबाजों को बहुत जोर लगाना होगा और शॉर्ट बॉल के जरिये गेंदबाजों को निशाना बनाना होगा।

डोनाल्‍ड ने कहा, 'आपकी पहली पारी की गेंदबाजी आपको फायदा दिला सकती है। अगर आपने फुल लेंथ गेंदबाजी करने की कोशिश की तो पहले 25-30 ओवर में स्विंग मिलेगी। इसके बाद आपको अपनी गति में मिश्रण करना पड़ेगा। जब साझेदारी बढ़ जाएगी तब आपको दो लोगों की जरुरत पड़ेगी, जो शॉर्ट और फुल लेंथ की गेंदें डाले। आपका स्पिनर एक छोर पर डटकर काम करेगा जबकि दूसरे छोर पर तेज गेंदबाजों की परीक्षा होगी। जब खेल बढ़ेगा और साझेदारी लंबी होगी तो रिवर्स स्विंग का फायदा गेंदबाज उठा सकेंगे।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now