'हार्दिक पांड्या ने बड़ी आसानी से टेस्ट फॉर्मेट छोड़ दिया', दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर ने दिया बयान

England v India: Specsavers 3rd Test - Day Two
England v India: Specsavers 3rd Test - Day Two

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑल-राउंडर लांस क्लूजनर (Lance Klusener) को लगता है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टेस्ट क्रिकेट को कुछ ज्यादा ही आसानी से छोड़ दिया। भारत के ऑलराउंडर ने एशिया कप 2018 (Asia Cup) में एक खतरनाक चोट का सामना किया था, जिसकी वजह से उनका करियर भी खत्म हो सकता था। हालांकि, हार्दिक चोट से वापस आए, लेकिन उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट खेलने में कोई उत्सुकता नहीं दिखाई।

क्या हार्दिक पांड्या टेस्ट फॉर्मेट में वापसी करेंगे?

त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन के साथ अपनी नई कोचिंग भूमिका से पहले कोलकाता में इस मुद्दे पर बात करते हुए लांस क्लूजनर ने कहा कि हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी खेल के किसी भी फॉर्मेट में दुनिया की किसी भी टीम के लिए एक खास सदस्य हैं। क्लूजनर ने कोलकाता में संवाददाताओं से कहा,

"वह (पांड्या) एक शानदार क्रिकेटर हैं। अगर वह फिट रह सकते हैं और 135 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी कर पाएं, तो वह हमेशा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में से एक की लिस्ट में शामिल रहेंगे।"

साउथ अफ्रीका के इस पूर्व ऑल-राउंडर से जब पूछा गया कि क्या हार्दिक पांड्या ने काफी आसानी टेस्ट फॉर्मेट छोड़ दिया तो क्लूजनर ने कहा,

"हां, शायद। टेस्ट क्रिकेट में हमेशा सबसे मुश्किल परीक्षण होता है, जहां आप एक क्रिकेटर के रूप में खुद को परखते हैं।"

डब्लूटीसी फाइनल से पहले हार्दिक से टेस्ट फॉर्मेट में वापसी के बारे में पूछा गया था, तब उन्होंने कहा था कि, "उन्हें नहीं लगता कि वह किसी ऐसी जगह को ब्लॉक करें, जिसके वो हकदार नहीं है।" उन्होंने कहा था कि,

"मैंने वहां पहुंचने के लिए 10% भी काम नहीं किया है। मैं 1% का भी हिस्सा नहीं हूं। इसलिए मेरा वहां जाकर किसी और की जगह लेना नैतिक रूप से अच्छा नहीं है। अगर मैं टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं तो मैं उसके लिए कड़ी मेहनत करूंगा और अपना स्थान अर्जित करूंगा।"

बता दें कि हार्दिक पांड्या ने अभी तक आधिकारिक तौर पर टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास नहीं लिया है, लेकिन वह क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में खेलने की रुचि नहीं दिखा रहे हैं। हालांकि, व्हाइट बॉल फॉर्मेट में हार्दिक ने शानदार वापसी की है और अब कप्तानी की रेस में भी शामिल हो गए हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now