'IPL जैसे ही SA20 लीग से दक्षिण अफ्रीका के युवा खिलाड़ियों की तलाश रहेगी', पूर्व कप्तान ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Rahul
South Africa v England - 2nd Test: Day 1
SA20 लीग में कमिश्नर के पद पर मौजूद है ग्रेम स्मिथ

दक्षिण अफ्रीका में आयोजित होने वाली SA20 को लेकर इस लीग के कमिश्नर और पूर्व दिग्गज कप्तान ग्रेम स्मिथ (Graeme Smith) ने बड़े लेवल पर खेलने के लिए 20-30 टॉप के खिलाड़ियों को तैयार करने और संख्या बढ़ाने पर विचार किया। है साथ ही इसमें वह आईपीएल की तर्ज पर ऐसा करने वाले है। ग्रेम स्मिथ ने यह भी माना है कि आईपीएल के साथ-साथ SA20 लीग भी काफी ग्रो कर रही है। ग्रेम स्मिथ ने साथ ही माना है कि आईपीएल जैसे ही SA20 लीग से दक्षिण अफ्रीका के युवा खिलाड़ियों की तलाश रहेगी।

उन्होंने आगामी सीजन से पहले इस टी20 लीग को लेकर अपने विचार रखे और कहा कि, 'मैं आने वाले सीजन के लिए काफी उत्साहित हूँ। पहला सीजन काफी सफल रहा था घरेलू और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतरीन दिखा था और 6 फ्रैंचाइज़ी टीमों के बीच कड़े मुकाबले हुए थे। सीजन 2 में हमें अपना लक्ष्य बड़ा करना है। यह एक विश्व की बेहतरीन लीग है और आईपीएल के बाद दूसरी सबसे जबरदस्त।'

ग्रेम स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका के घरेलू खिलाड़ियों को लेकर आगे कहा कि, 'आने वाले 2-3 साल में हम दक्षिण अफ्रीका के घरेलू खिलाड़ियों को उभरता देखना चाहते हैं। जैसे आईपीएल के जरिये टीम इंडिया में युवा खिलाड़ी देखने को मिले है वे खिलाड़ी जो वाइट बॉल क्रिकेट में जबरदस्त खेल दिखा सके और 20 से 30 खिलाड़ी बड़े लेवल पर मुकाबला कर सके। पिछले साल भी कई युवा खिलाड़ियों ने भारी संख्या में आये दर्शकों के सामने दबाव में बेहतरीन खेल दिखाया और बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ मुकाबला किया था।'

आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में होने वाली टी20 लीग में 6 टीमें हिस्सा लेती है जोकि आईपीएल फ्रैंचाइजियों द्वारा ही खरीदी हुई है। पिछले साल सनराइजर्स ईस्टर्न कैप विजेता बनी थी आगामी सीजन की शुरुआत अगले साल जनवरी महीने में होगी जिसके लिए पूरी तैयारियां हो चुकी है।

Quick Links