श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, शर्मनाक आरोप से होगी पेशी

England v Sri Lanka - 5th ODI: Royal London One-Day Series
England v Sri Lanka - 5th ODI: Royal London One-Day Series

श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) के पूर्व ऑफ स्पिनर सचित्रा सेनानायके (Sachithra Senanayake) को मैच फिक्सिंग से जुड़े आरोपों के कारण बुधवार को श्रीलंका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मीडिया प्रभाग के अनुसार, उन्हें अगले 24 घंटों में अदालत में पेश किया जाएगा।

Ad

सचित्रा सेनानायके पर लगे मैच फिक्सिंग के आरोप

38 साल के सेनानायके पर आरोप है कि उन्होंने 2020 लंका प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों को फिक्सिंग के लिए मनाने की कोशिश की थी। हालांकि, वह स्वयं उस टूर्नामेंट में नहीं खेले थे, और ऐसा माना जाता है कि वह उस समय विदेश में थे। श्रीलंका के इस स्पिन गेंदबाज पर आरोप है कि उन्होंने एलपीएल में भाग लेने वाले एक से अधिक खिलाड़ियों से संपर्क किया था। इसके बाद कथित तौर पर यह जानकारी टूर्नामेंट के भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारियों को दे दी गई।

सेनानायके की गिरफ्तारी खेल से संबंधित अपराधों की रोकथाम अधिनियम के तहत की गई थी, जिसे 2019 में पेश किया गया था। इस कानून के तहत, "कोई भी व्यक्ति जो किसी भी व्यक्ति को किसी भी खेल के परिणाम, प्रगति, संचालन को प्रभावित करने के लिए आग्रह, प्रलोभन, मनाना या निर्देश देता है, वह खेल में भष्ट्राचार का अपराध करता है। बता दें कि श्रीलंका के इस कानून के तहत यह पहली गिरफ्तारी है।

आरोपों की जांच शुरू होने के बाद पिछले महीने एक अदालत ने सेनानायके पर यात्रा प्रतिबंध भी लगाया था। बता दें कि 2014 में अपने एक्शन के कारण आलोचना झेलने से पहले सेनानायके का करियर काफी खराब रहा था। वह श्रीलंका के 2014 टी20 विश्व कप के विजयी अभियान का अहम हिस्सा रहे थे, और 2013 आईपीएल सीजन में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 625,000 अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 5 करोड़ रुपये में खरीदा था।

उन्होंने 2014 में एक नए गेंदबाजी एक्शन के साथ वापसी की थी, लेकिन उसके बाद उनका करियर गिरता ही चला गया। उन्होंने अपने 49 वनडे मैचों में से आखिरी मैच दिसंबर 2015 में खेला था। वहीं, अपने 24 टी20 मैचों में से आखिरी मैच 2016 में खेला था। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में एकमात्र टेस्ट मैच 2013 में खेला था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications