'पृथ्वी शॉ बन सकते हैं भारत के सफल कप्तान', गौतम गंभीर का हैरान करने वाला बयान

गौतम गंभीर ने हार्दिक पांड्या को भी कप्तानी का प्रबल दावेदार माना
गौतम गंभीर ने हार्दिक पांड्या को भी कप्तानी का प्रबल दावेदार माना

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रहे गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से एक कार्यक्रम के दौरान टीम इंडिया के लिए तीन भविष्य के कप्तानों के नाम पूछे गए, जिसपर उन्होंने एक हैरान करने वाला नाम सभी के सामने रखा। गौतम गंभीर के अनुसार पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) टीम इंडिया के सफल कप्तान बन सकते हैं। साथ ही वह आक्रामक कप्तान भी साबित हो सकते हैं। पृथ्वी शॉ के अलावा हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का भी नाम गौतम गंभीर ने लिया, लेकिन तीसरे कप्तान को लेकर वह जवाब नहीं दे पाए।

नई दिल्ली में FICCI के कार्यक्रम टर्फ 2022 के दौरान गौतम गंभीर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। कार्यक्रम की होस्ट ने उनसे भविष्य में भारतीय टीम के तीन कप्तानों के नाम बताने को कहा, जिसपर गौतम गंभीर ने कहा कि, 'सबसे पहला नाम पृथ्वी शॉ है। हालांकि लोग उनकी मैदान के बहार की गतिविधियों को लेकर चर्चा करते हैं। लेकिन कोच और चयनकर्ताओं का काम ही होता है की खिलाड़ी को कैसे सही रास्ता दिखाया जाए। इसलिए चयनकर्ताओं को इस पर ध्यान देना चाहिए। पृथ्वी शॉ इसलिए कप्तान बन सकते हैं क्योंकि उनके खेल में आक्रामकता है। भविष्य में वह भारत के लिए एक सफल और आक्रामक कप्तान बन सकते हैं।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में 97 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज गौतम गंभीर ने हार्दिक पांड्या का भी नाम लिया लेकिन तीसरे खिलाड़ी का नाम लेने में वह मुश्किल में दिखे और उन्होंने कहा कि यह बहुत मुश्किल सवाल है। लेकिन पृथ्वी शॉ और हार्दिक पांड्या का नाम उन्होंने टीम इंडिया के भविष्य के कप्तानों की लिस्ट में रखा है। आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया से बहार चल रहें हैं। हालांकि घरेलू क्रिकेट में पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन शानदार रहा है लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज किया है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications