CWC 2023: रोहित शर्मा ने भारतीय ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी सुरक्षित बना रखा है, पूर्व क्रिकेटर की बड़ी प्रतिक्रिया

India Cricket WCup
भारतीय टीम ने वर्ल्‍ड कप 2023 में अपने लीग चरण के सभी मैच जीते

भारतीय टीम (India Cricket Team) ने मौजूदा वर्ल्‍ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में शानदार प्रदर्शन करते हुए लीग चरण के अपने सभी मैच जीते। भारत ने अपने आखिरी लीग मैच में नीदरलैंड्स (Netherlands Cricket Team) को 160 रन के विशाल अंतर से मात दी। पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जमकर तारीफ की। गंभीर ने कहा कि भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी सुरक्षित बनाए रखा है।

भारत टूर्नामेंट में एकमात्र टीम है, जिसने एक भी मैच नहीं गंवाया है। रोहित शर्मा ने आगे आकर टीम का नेतृत्‍व किया और भारत को सफलताएं दिलाईं। 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा का बल्‍ले के साथ भी प्रदर्शन अच्‍छा रहा।

भारतीय कप्‍तान ने 9 पारियों में 503 रन बनाए। उन्‍होंने भारत के आखिरी लीग मैच में नीदरलैंड्स के खिलाफ 54 गेंदों में आठ चौके और दो छक्‍के की मदद से 61 रन बनाए। गौतम गंभीर ने स्‍टार स्‍पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि रोहित शर्मा ने खिलाड़‍ियों को काफी सुरक्षा दी और जब ट्रॉफी जीतने की बात आती है तो उन्‍होंने सभी चीजें सही की हैं। पूर्व ओपनर ने साथ ही कहा कि रोहित शर्मा ने ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी सुरक्षित बनाए रखा है।

गौतम गंभीर ने कहा, 'देखिए 2019 से 2023 के बीच चीजें नहीं बदली हैं। 2019 में काफी बदलाव हुए थे, जिसकी तुलना में 2023 में बहुत कम बदलाव हुए। एक अच्‍छा कप्‍तान और लीडर आपको सुरक्षा देता है, जिससे ड्रेसिंग रूम सुरक्षित रहता है, न सिर्फ उसके लिए बल्कि अन्‍य 14 खिलाड़‍ियों के लिए भी और रोहित शर्मा ने ऐसा करके दिखाया।'

गंभीर ने आगे कहा, 'यही वजह है कि उसने पांच आईपीएल खिताब जीते। जब उसने अंतरराष्‍ट्रीय कप्‍तानी की तो उसका विजयी प्रतिशत बेहतर रहा। अगर आप आंकड़ों और ट्रॉफी पर जाएंगे तो रोहित शर्मा ने सभी चीजें अपने पक्ष में रखी हैं। सबसे महत्‍वपूर्ण बात यह है कि रोहित शर्मा ने ड्रेसिंग रूम का माहौल बहुत सुरक्षित बना रखा है।'

पूर्व ओपनर के साथ ही कहा, 'जब कप्‍तान मैच के बाद आकर कहे कि उसे अपने खिलाड़‍ियों पर विश्‍वास है और वो उन्‍हें ज्‍यादा मौके देंगे तो आपको समझ आता है कि कप्‍तान का समर्थन आपको हासिल है। यह रोहित शर्मा को लीडर के रूप में अलग बनाता है।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now