गौतम गंभीर ने बताया मजबूत टीमों के खिलाफ भारतीय टीम का रवैया कैसा होता है, लिखी जबरदस्त बात

Neeraj
Photo Courtesy: Gautam Gambhir Twitter And Twitter
Photo Courtesy: Gautam Gambhir Twitter

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की गिनती भारतीय टीम (Team India) के सबसे सफल बल्लेबाजों में होती है, जिन्होंने भारत को 2007 में टी20 वर्ल्ड कप और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup) जिताने में भी अहम योगदान दिया था। मौजूदा समय में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण में गंभीर बतौर कमेंटेटर फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया एक तस्वीर शेयर करते हुए दिखाया कि विरोधी टीम के विरुद्ध टीम इंडिया का रवैया कैसे होता है।

बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज की भारत के उन खिलाड़ियों में से एक रहे है जो मैदान पर अक्सर थोड़े गर्म मिजाज में नजर आते थे। अभी भी उनका ये मिजाज कायम है। रविवार को गंभीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम के मैदान पर खड़े नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सफ़ेद रंग की टी-शर्ट हुई है और काले रंग का चश्मा लगाया है, जिसमें वह काफी डैशिंग लग रहे हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए गंभीर ने कैप्शन में लिखा,

जब कोई कहता है कि अन्य टीमें भी मजबूत हैं तो हमारा रवैया ऐसे होता है।

41 वर्षीय गंभीर के इस पोस्ट पर फैंस अपना खूब प्यार बरसा रहे हैं और कमेंट्स करके अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट में लिखा, 'एक सच्चा लीजेंड और चैंपियन।'

गौरतलब है कि टूर्नामेंट के पांचवें मैच में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने हैं। मुकाबले में कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 49.3 ओवरों में अपने पूरे विकेट खोकर 199 रन बनाये। भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने बेहतरीन गेंदबाजी की और वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। जड्डू ने अपने 10 ओवरों के स्पेल में 28 रन देकर तीन विकेट हासिल किये। जवाबी पारी में भारत की ओर से भी विराट कोहली और केएल राहुल ने जबरदस्त पारी खेलते हुए टीम इंडिया को जीत दिला दी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now