'IPL में एक चीज़ बदलना चाहता हूँ', गौतम गंभीर ने जताई महत्वपूर्ण इच्छा

Rahul
गौतम गंभीर ने भारतीय कोचों को लेकर भी बड़ा बयान दिया
गौतम गंभीर ने भारतीय कोचों को लेकर भी बड़ा बयान दिया (Photo Courtesy : Paras Mendiratta)

आईपीएल (IPL) में लखनऊ सुपर जायन्ट्स (Lucknow Super Giants) के मेंटर के रूप में कार्य करने वाले भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक महत्वपूर्ण इच्छा जताई है। उन्होंने आईपीएल में एक बड़ा बदलाव देखने के उम्मीद की है। गौतम गंभीर चाहते हैं कि सभी आईपीएल टीमों के कोच और सपोर्ट स्टाफ भारतीय हो, जिससे अपने देश के लोगों को ज्यादा से ज्यादा मौके मिले। नई दिल्ली में हुए FICCI के टर्फ 2022 के कार्यक्रम के दौरान गौतम गंभीर ने इस मुद्दे पर बड़ी बात रखी है।

गौतम गंभीर ने आईपीएल को भारतीय क्रिकेट के लिए अहम बताया और साथ ही इच्छा जताते हुए कहा कि, 'मैं लखनऊ सुपर जायंट्स का मेंटर हूं। मैं एक चीज बदलना चाहता हूं कि मैं सभी भारतीय कोचों को आईपीएल में देखना चाहता हूं। क्योंकि बिग बैश या किसी अन्य विदेशी लीग में किसी भी भारतीय कोच को मौका नहीं मिलता है। भारत क्रिकेट में महाशक्ति है, लेकिन हमारे कोचों को कहीं मौका नहीं मिलता। सभी विदेशी यहां आते हैं और शीर्ष नौकरियां प्राप्त करते हैं। हम अन्य लोगों की तुलना में अधिक लोकतांत्रिक और लचीले हैं। हमें अपनों को और मौका देने की जरूरत है।'

गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के कई सालों से कई भारतीय कोच होने को लेकर भी बड़ा बयान दिया और कहा कि, 'भारतीय क्रिकेट में एक अच्छी बात यह हुई है कि भारतीयों ने अब भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को कोचिंग देना शुरू कर दिया है। मेरा दृढ़ विश्वास है कि भारतीय को भारतीय टीम का कोच होना चाहिए। ये सभी विदेशी कोच, जिन्हें हम बहुत महत्व देते थे, यहां पैसा बनाने के लिए आते हैं और फिर गायब हो जाते हैं। खेल में भावनाएं महत्वपूर्ण होती हैं। भारतीय क्रिकेट के बारे में केवल वही लोग भावुक हो सकते हैं जिन्होंने अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar