'कभी मत बदलना', विराट कोहली से भिड़ने वाले खिलाड़ी को गौतम गंभीर ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

(Photo Courtesy: Gautam Gambhir Instagram)
(Photo Courtesy: Gautam Gambhir Instagram)

आईपीएल 2023 का खिताब भले ही चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता हो पर इस सीजन में सबसे ज्यादा चर्चा का कारण रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और लखनऊ सुपर जाएंट्स के गेंदबाज नवीन उल हक (Naveen Ul Haq) के बीच हुई बहस रही। आज कोहली से बहस करने वाला यही अफगानिस्तानी तेज गेंदबाज अपना जन्मदिन मना रहा है। इस मौके पर भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने नवीन को जन्मदिन की बधाई दी है।

गौतम गंभीर ने नवीन उल हक को जन्मदिन की दी बधाई

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटॉर गौतम गंभीर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक के साथ एक फोटो शेयर की है। इस फोटो को शेयर करते हुए गौतम ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। गौतम गंभीर ने कैप्शन में लिखा कि ‘जन्मदिन मुबारक को नवीन उल हक, तुम्हारे जैसे बहुत कम लोग होते हैं, कभी मत बदलना।'

आपको बता दें नवीन उल हक आज अपना 24वां जन्मदिन मना रहे हैं। आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जाएंट्स और आरसीबी के मुकाबले के दौरान वह खूब चर्चा में आए थे। दरअसल, इस मैच में नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच तीखी बहस हो गई थी। बहस इतनी बढ़ गई थी कि इसमें गौतम गंभीर भी कूद पड़े थे। इस घटना के बाद से नवीन लगातार सुर्खियों में बने हुए थे। उन्हें अफगानिस्तान का बुमराह भी कहा जाता है। नवीन का गेंदबाजी का एक्शन भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज बुमराह से काफी मिलता-जुलता भी है।

नवीन उल हक का लंबे समय बाद अफगानिस्तान के वनडे टीम में वापसी भी हुई है। उनका चयन अफगानिस्तान टीम के वर्ल्ड कप स्काव्ड के लिए किया गया है। ऐसे में फैंस को पूरी उम्मीद है कि इस गेंदबाज को टीम के प्लेइंग 11 में भी मौका मिलेगा और एक बार फिर विराट कोहली और नवीन उल हक एक दूसरे के सामने होंगे।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment