ग्लेन मैक्सवेल ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया, इंजरी को लेकर दिया अहम बयान

Northamptonshire Steelbacks v Birmingham Bears - Vitality Blast T20
Northamptonshire Steelbacks v Birmingham Bears - Vitality Blast T20

एशिया कप के बाद भारतीय टीम को अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज को लेकर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने जो बयान दिया है उससे ये पता चलता है कि शायद मैक्सवेल भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के सभी मैचों में ना खेलें। मैक्सवेल के मुताबिक वो इंजरी से वापसी कर रहे हैं और इसी वजह से कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं।

ग्लेन मैक्सवेल ने हाल ही में साउथ अफ्रीका टूर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी की थी। हालांकि एक बार फिर से वो इंजरी का शिकार हो गए थे। मैक्सवेल को डरबन में टीम के पहले ट्रेनिंग सेशन के दौरान बाएं टखने में चोट लग गई। हालांकि, उनकी चोट मामूली बताई जा रही है, लेकिन फिर भी अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विश्व कप के मद्देनजर उन्हें रिकवरी करने के लिए भेज दिया गया है।

मेरे ऊपर जल्द वापसी का कोई दबाव नहीं है - ग्लेन मैक्सवेल

मैक्सवेल के मुताबिक वो भारत दौरे पर केवल कुछ ही मैचों में खेलना चाहते हैं। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

मैं इंडिया सीरीज में कुछ मैच अभी भी खेलना चाहता हूं। हालांकि मेरे ऊपर किसी तरह का कोई दबाव नहीं है। सेलेक्टर्स और सपोर्ट स्टाफ का रवैया मेरे साथ काफी अच्छा रहा है। वे मेरे ऊपर किसी तरह का कोई दबाव नहीं डालना चाहते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि अभी वर्ल्ड कप से पहले थोड़ा टाइम है। इसलिए मैं जल्दबाजी करने की बजाय अपने आपको थोड़ा टाइम देना पसंद करुंगा, ताकि पूरे वर्ल्ड कप के लिए फिट रह सकूं।

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का पहला ही मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है। ऐसे में दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। मैक्सवेल पूरे वर्ल्ड कप में खेलना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now