ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी के घर में घुसे 3 अजगर, पोंछे की मदद से बाहर निकालते आये नजर, देखें वीडियो 

Neeraj
Photo Courtesy: Glenn McGrath Instagram Snapshots
Photo Courtesy: Glenn McGrath Instagram Snapshots

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के पूर्व स्टार गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ (Glenn McGrath) क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब अपना ज्यादातर समय सापों को पकड़ने में बिता रहे हैं। मैकग्राथ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपने घर से सांप को पकड़ते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज पोंछा लगाने वाली स्टिक (mob) से सांप को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं।

मैक्ग्राथ ने बताया कि उन्होंने अपने घर से कोस्टल कार्पेट पायथन प्रजाति के तीन अजगरों को पकड़ा। हालाँकि, वीडियो उन्होंने एक ही सांप को पकड़ने का दिखाया। बाकी दो सापों की तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की हैं और एक सांप तो उनके किचन तक पहुंच गया था। स्टोरी शेयर करते हुए उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मजाक भी किया।

मैक्ग्राथ ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,

सारा लियोन मैक्ग्रा के भरपूर प्रोत्साहन और समर्थन के बाद घर में मौजूद सभी 3 कोस्टल कार्पेट पायथन को सुरक्षित वापस झाड़ी में छोड़ दिया गया।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब है कि मैक्ग्राथ ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स से हैं जो कि पूर्वी तट पर मौजूद एक राज्य है। इस इलाके में सांपों का निकलना आम बात है। यही वजह है कि मैक्ग्राथ को साँपों को पकड़ने का अच्छा खासा अनुभव है। उनके इस वीडियो पर फैंस के भी मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। एक फैन ने कमेंट में लिखा, 'अपने और सांप के बीच बेहतर लाइन-लेंथ रखें।शानदार काम।'

बता दें कि 53 वर्षीय मैक्ग्राथ की गिनती विश्व के सबसे गेंदबाजों में होती है। अपने 14 सालों के अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने क्रमश: 124 टेस्ट, 250 वनडे 2 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 949 विकेट हासिल किये। संन्यास के बाद मैकग्राथ कमेंटेटर के तौर पर फैंस का मनोरंजन करते नजर आते हैं।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment