युवराज सिंह का जलवा नहीं दिखेगा, कोविड-19 के कारण प्रमुख टी20 लीग हुई रद्द

युवराज सिंह
युवराज सिंह

क्रिकेट फैंस के लिए एक निराशाजनक खबर है। ग्‍लोबल टी20 कनाडा के 2021 संस्‍करण को कोविड-19 महामारी के कारण रद्द कर दिया गया है।

आयोजकों ने ग्‍लोबल टी20 कनाडा के तीसरे संस्‍करण का आयोजन पिछले साल जून में कराने की योजना बनाई थी। हालांकि, महामारी के कारण 2021 संस्‍करण को स्‍थगित कर दिया गया था। 2021 अप्रैल में घोषणा की गई थी कि मलेशिया जून-जुलाई विंडो में टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा, लेकिन आयोजक अपनी योजना को क्रियान्वित नहीं कर सके।

ग्‍लोबल टी20 कनाडा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर टूर्नामेंट के रद्द होने की पुष्टि की है।

क्रिकेट कनाडा अध्‍यक्ष राशपाल बाजवा लीग के रद्द होने से निराश हैं, लेकिन उन्‍होंने अगले साल इसके सफल आयोजन की उम्‍मीद जताई।

बाजवा ने कहा, 'हम क्रिकेट कनाडा वाले ग्‍लोबल टी20 कनाडा के 2021 संस्‍करण के रद्द होने की घोषणा करते हुए काफी निराश हैं। हम कनाडा के सभी क्रिकेट प्रेमियों और दुनियाभर में फैंस को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि हम 2022 में बड़ी और मजबूत जीटी 20 कनाडा के साथ लौटने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जीटी20 के 2022 संस्‍करण में क्रिकेट जगत का कनाडा में स्‍वागत करने पर हमारा पूरा ध्‍यान है।'

ग्‍लोबल टी20 में अपना जलवा बिखेर चुके हैं युवराज सिंह, लसिथ मलिंगा और क्रिस गेल

ग्‍लोबल टी20 कनाडा ने पहले दो सीजन में ही काफी लोकप्रियता हासिल कर ली थी क्‍योंकि इसमें कई दिग्‍गजों के नाम शामिल थे।

कनाडाई खिलाड़‍ियों के अलावा युवराज सिंह, क्रिस गेल, लसिथ मलिंगा, डेविड वॉर्नर, डैरेन सैमी, शाहिद अफरीदी, फाफ डु प्‍लेसी, किरोन पोलार्ड, सुनील नरेन, जॉर्ज बैली, आंद्रे रसेल और ब्रेंडन मैकुलम इस प्रतियोगिता में हिस्‍सा ले चुके हैं।

2018 में खेले गए पहले संस्‍करण में वैनकुवर नाइट्स ने खिताब जीता था जबकि 2019 में विनीपेग हॉक्‍स चैंपियन बनी थी। यह देखना दिलचस्‍प होगा कि टूर्नामेंट का तीसरा संस्‍करण कब शुरू होगा।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Be the first one to comment