भारतीय टीम के लिए आज का दिन बहुत खास है। दरअसल, आज के दिन ही 10 साल पहले टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी पर साल 2013 में अपना कब्जा जमाया था। भारतीय टीम ने यह आईसीसी ट्रॉफी कप्तान महेंद सिंह धोनी की अगुवाई में जीता था। इस आईसीसी टूर्नामेंट में भारत के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कमाल का प्रदर्शन किया था। जडेजा ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाएं थे। जिसके लिए उन्हें गोल्डन बॉल भी दिया गया था। अब इस जीत के 10 साल पूरे होने पर रवींद्र जडेजा ने सोशल मीडिया पर खास तस्वीर शेयर की है।
रवींद्र जडेजा ने चैंपियंस ट्रॉफी जीत को किया याद
महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारत को मिली इस जीत में भारत के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा की महत्वपर्ण भूमिका थी। उन्होंने फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया था। बैटिंग में उन्होंने 25 गेंदों पर महत्वपूर्ण 35 रन बनाए थे। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किया था। जडेजा को उनके इस कमाल के प्रदर्शन के लिए फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया। वहीं टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 12 विकेट लेने के लिए उन्हें गोल्डन बॉल के अवार्ड से नवाजा गया।
वहीं आज इस जीत के 10 साल पूरे होने पर रवींद्र जडेजा ने फाइनल मुकाबले में मिली जीत के बाद मैन ऑफ द मैच और गोल्डन बॉल के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है। जडेजा की यह तस्वीर फैंस को खूब पसंद आ रही है। जडेजा ने अपनी तस्वीर के साथ कैप्शन में खुद को गोल्डन ब्वॉय लिखा है। आपको बता दें कि 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में जडेजा का प्रदर्शन कमाल का था। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में भारत के लिए शानदार खेल दिखाया था। उनके कमाल के प्रदर्शन ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।