टीम इंडिया (India Cricket team) के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने एक किस्सा बताया जब शेन वॉर्न (Shane Warne) ने उनके एक्शंस को गलत समझ लिया था। इस महीने 52 साल की उम्र में शेन वॉर्न का निधन हो गया था। वॉर्न ने युवा क्रिकेटरों की पीढ़ी विशेषकर स्पिन गेंदबाजों को खेल से जुड़ने के लिए प्रेरणा दी।
शेन वॉर्न विश्व के सर्वकालिक महान स्पिनर्स में शामिल हैं। वॉर्न से एक और खिलाड़ी प्रेरित था, वो है हरभजन सिंह। भज्जी ने 2001 टेस्ट सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेलकर अपने आदर्श के खिलाफ खेलने के बचपन के सपने को साकार किया।
आइकॉनिक ईडन गार्डन्स पर हरभजन सिंह ने शेन वॉर्न को आउट करके ही हैट्रिक पूरी की थी। हरभजन सिंह टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले भारत के पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे।
हरभजन और वॉर्न अलग तरह से मिले और भारत ने कोलकाता में 171 रन से जीत दर्ज करके सीरीज बराबर की। एक्शन चेन्नई में फाइनल में जारी रहा।
हरभजन सिंह की किताब में जानने को मिलेगा किस्सा
हरभजन सिंह ने ब्रेट ली के पोडकास्ट में बातचीत करते हुए कहा, 'मैं आपको एक कहानी सुनाता हूं, जिसका मैंने अपनी किताब में विशेष उल्लेख किया है। किताब तैयार होने की प्रक्रिया में है। 2001 में जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैंने 32 विकेट लिए थे तब सीरीज में बहुत कम मेरी वॉर्न से मुलाकात हुई। चेन्नई में तीसरे टेस्ट मैच वो स्टीव वॉ के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे और नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े थे।'
हरभजन सिंह ने आगे कहा, 'मैं जब अपने रन-अप पर खड़ा था तो उन्हें देख रहा था। और जब मैं उन्हें देख रहा था तो उन्होंने मुझसे पूछा, तुम्हारे साथ क्या गलत है? तुम क्या देख रहे हो? वॉर्न को लगा कि मैं उनसे शायद कुछ कह रहा हूं या फिर कोई छींटाकशी कर रहा हूं।'
हरभजन सिंह ने कहा कि उन्होंने चीजें हाथ से बाहर जाने से पहले सफाई दी। पूर्व भारतीय स्पिनर ने वॉर्न से कहा कि उनके लिए ये फैनब्वॉय मोमेंट था और वो वॉर्न की काफी इज्जत करते हैं।
भज्जी ने कहा, 'तो मैं उनके पास गया और कहा, 'देखों दोस्त। मैं बस अपने हीरो को देख रहा हूं जो मेरे करीब खड़ा है और आपको ऐसे खेलते देखना सपना था।' मैं आपके साथ खेल रहा हूं तो यह मेरे लिए महान पल है। मैं बस उस पल को जीना चाहता हूं कि मैं शेन वॉर्न के साथ खेल रहा हूं।'
हरभजन सिंह ने आगे कहा, 'शेन वॉर्न ने जवाब में कहा कि धन्यवाद दोस्त और उसके बाद से हमारे बीच अच्छा रिश्ता बन गया। 32 विकेट लेने के बाद वॉर्न ने मुझे आकर बधाई दी। उन्होंने कहा कि शानदार दोस्त। आपको काफी आगे जाना है।'