हरभजन सिंह ने कहा भारत की वर्ल्ड कप टीम में होगा बड़ा बदलाव, स्टार खिलाड़ी की होगी एंट्री

India v Australia - ODI Series: Game 1
India v Australia - ODI Series: Game 1

भारत में होने वाले आगामी वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की तैयारियां अपने आखिरी मोड़ पर है। इस वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। फिलहाल टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। वहीं इस सीरीज के दौरान भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने बड़ा बयान दिया है। हरभजन सिंह ने कहा कि भारत की वर्ल्ड कप टीम में एक बड़ा बदलाव अभी होगा और अनुभवी स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) की एंट्री स्क्वाड में होगी।

आर अश्विन की होगी वर्ल्ड कप स्क्वाड में एंट्री

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि, ‘रविचंद्रन अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया है और मुझे लगता है कि वह भारतीय टीम के वर्ल्ड स्क्वाड में शामिल किए जाएंगे। 28 सितंबर तक टीम में बदलाव किए जा सकते हैं और ऐसे में मुझे लगता है कि अक्षर पटेल को बाहर कर अश्विन को टीम में शामिल किया जाएगा। इससे पहले मुझे लगा था कि वॉशिंटन सुंदर को मौका मिलेगा जब उन्हें अश्विन से पहले श्रीलंका बुलाया गया था।'

youtube-cover

हरभजन ने आगे कहा कि, ‘वे अश्विन के साथ गए क्योंकि उसके पास अनुभव है। उसके अलावा पूरी टीम काफी शानदार है और मुझे उम्मीद है कि टीम का अच्छा प्रदर्शन जारी रहेगा।'

आपको बता दें कि भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन को टीम मैनेजमेंट ने एशिया कप के बाद अचानक ऑस्ट्रेलिया सीरीज में मौका दिया। अश्विन ने भी यह मौका शानदार तरीके से भुनाया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में अबतक अश्विन का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। उनके इसी शानदार प्रदर्शन को देखते हुए माना जा रहा है कि उन्हें आगामी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जाएगा। हालांकि ऐसा होता है या नहीं यह अगले 2 दिनों में साफ हो जाएगा।

Quick Links