हार्दिक पांड्या के इन्स्टाग्राम पर 25 मिलियन फॉलोअर्स हुए पूरे, दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा

इंस्टाग्राम पर हार्दिक पांड्या के 25 मिलियन फॉलोअर्स हुए पूरे
हार्दिक पांड्या ने 25 मिलियन फॉलोअर्स पूरे होने पर फैंस का आभार हटाया

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस समय ब्रेक पर हैं। वह अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 मार्च से खेली जाने वाले वनडे सीरीज से टीम में वापसी करेंगे। हार्दिक पांड्या फैंस के बीच काफी चर्चा में रहते हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें करोड़ों लोग फॉलो करते हैं। इस बीच हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया की दुनिया में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है।

Ad

दरअसल, हार्दिक पांड्या के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 25 मिलियन के पार पहुंच चुकी है। इस खास उपलब्धि को अपने नाम करने वाले वह सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बन गए हैं। दिलचस्प बात यह है कि हार्दिक के कुछ वैश्विक सितारों जैसे राफेल नडाल, रॉजर फेडरर और एर्लिग हैलैंड की तुलना में अधिक इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं। पांड्या ने फैंस को अपना आभार जताते हुए कहा, 'मेरे सभी फैंस को प्यार के लिए धन्यवाद। मेरे सभी फैंस मेरे लिए खास हैं और मैं उन्हें इतने सालों में दिए गए प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।'

Ad

गौरतबल है कि हार्दिक पांड्या भारत के उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। यही कारण है कि फैंस के साथ उनका भावनात्मक जुड़ाव मजबूत हुआ है। वर्तमान समय में दाएं हाथ का यह ऑलराउंडर टीम इंडिया का अहम सदस्य है और टी20 फॉर्मेट में टीम की कमान भी संभाल रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे सीरीज में पांड्या को टीम का उपकप्तान भी घोषित किया गया है।

हार्दिक पांड्या का अंतरराष्ट्रीय करियर

29 वर्षीय खिलाड़ी ने भारत के लिए अब तक क्रमश: 11 टेस्ट, 71 वनडे और 87 टी20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में पांड्या ने 31.29 की औसत से 532 रन बनाये हैं जिसमें एक शतक और चार अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। वनडे में 33.73 की औसत से नौ अर्धशतकों की मदद से 1518 रन बनाये हैं, वहीं टी20 में 25.42 की औसत से 1271 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक भी आये हैं। गेंदबाजी करते हुए पांड्या तीनों प्रारूपों में 154 विकेट चटका चुके हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications