इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में प्वाइंट टेबल में पहले स्थान पर मौजूद गुजरात टाइटंस (GT) का सामना आज रात चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा। गुजरात के लिए उनके कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और इस सीजन के तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। चेन्नई के खिलाफ होने वाले मुकाबले में हार्दिक अपनी टीम के लिए एक और अच्छी पारी खेलना चाहेंगे। आइए जानते हैं चेन्नई के खिलाफ कैसा रहा है हार्दिक का प्रदर्शन।
ऑल राउंडर हार्दिक ने अब तक चेन्नई के खिलाफ 12 मैच खेले हैं और लगभग 33 की औसत के साथ 164 रन बना चुके हैं। हार्दिक ने गेंदबाजी में भी अच्छा काम किया है और अब तक चेन्नई के खिलाफ आठ विकेट चटका चुके हैं।
चेन्नई के प्रमुख खिलाड़ियों के खिलाफ हार्दिक का प्रदर्शन
हार्दिक चेन्नई के कप्तान और स्टार ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा के खिलाफ 12 गेंदों में 16 रन बना चुके हैं और एक बार अपना विकेट गंवाया है। मोईन अली के खिलाफ भी वह पांच गेंदों में तीन रन बना चुके हैं, लेकिन एक भी बार आउट नहीं हुए हैं।
रॉबिन उथप्पा इस सीजन शानदार फॉर्म में हैं और शुरुआत में ही हार्दिक उन्हें रोकने की कोशिश करेंगे। हार्दिक के खिलाफ उथप्पा संघर्ष करते दिखे भी हैं। उथप्पा ने हार्दिक के खिलाफ 17 गेंदों में केवल नौ रन ही बनाए हैं और एक भी बार आउट नहीं हुए हैं।
क्रिकेट जगत के सबसे बेहतरीन फिनिशर्स में से एक एमएस धोनी के खिलाफ भी हार्दिक ने बेहतरीन गेंदबाजी की है। धोनी ने हार्दिक के खिलाफ 27 गेंदों में केवल 22 रन बनाए और बार आउट हो चुके हैं। लंबे प्रहार करने के लिए मशहूर धोनी अब तक हार्दिक के खिलाफ एक भी छक्का नहीं लगा सके हैं। धोनी ने हार्दिक के खिलाफ केवल दो चौके लगाए हैं।