हार्दिक पांड्या ने शूट के दौरान दिखाया अपना 'Swag', इन्स्टाग्राम पर साझा किया वीडियो 

Neeraj
Photo Courtesy: Hardik Pandya Instagram
Photo Courtesy: Hardik Pandya Instagram

एक तरफ जहाँ भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कई खिलाड़ी आगामी वेस्टइंडीज (WI vs IND) दौरे के लिए अपनी तैयारियों के लिए वेन्यू पर पहुंच चुके हैं। वहीं, काफी सारे खिलाड़ी अभी कुछ दिनों बाद स्क्वाड को ज्वाइन करेंगे। इनमें स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का नाम भी शामिल है। जो परिवार के साथ छुट्टियां बिताने के बाद अब काम पर लौट गए हैं। यहाँ हम क्रिकेट की नहीं बल्कि शूट्स की बात कर रहे हैं जिसका पांड्या ने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

बता दें कि भारत का वेस्टइंडीज दौरा 12 जुलाई से शुरू होगा। इसका आगाज दो टेस्ट मैचों की सीरीज से होगा, जिसमें हार्दिक पांड्या का चयन नहीं हुआ है। हालाँकि, इसके बाद खेली जाने वाली वनडे सीरीज में उन्हें बतौर उपकप्तान टीम में शामिल किया है। इसी वजह से पांड्या अभी भी भारत में हैं, वनडे सीरीज के शुरू होने से कुछ दिनों पहले वह वेस्टइंडीज़ के लिए रवाना होंगे।

3 जुलाई, सोमवार को दाएं हाथ के ऑलराउंडर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जो कि विज्ञापन शूट के दौरान है। इसमें पांड्या अपना स्टाइल और स्वैग दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,

अपना काम कर रहा हूँ।

वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन

29 वर्षीय हार्दिक पांड्या ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ अपने एकदिवसीय करियर में अब तक 6 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 23.33 की औसत से 70 रन बनाये हैं। इस दौरान 46 रन उनका उच्चतम स्कोर है। वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने 7 विकेट चटकाएं हैं।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment