ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस समय फिटनेस समस्या के कारण भारतीय टीम (India Cricket team) से बाहर हैं और अपने परिवार के साथ खुशनुमा समय बिता रहे हैं। हार्दिक पांड्या पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद से राष्ट्रीय टीम से बाहर हैं, जहां टीम ग्रुप चरण में बाहर हो गई थी।
28 साल के ऑलराउंडर ने तब से पूरी फिटनेस हासिल करके मैदान पर वापसी का संकल्प लिया और अभी इस स्तर पर पहुंच चुके हैं कि गेंदबाजी का अभ्यास भी शुरू कर दिया है। हार्दिक पांड्या ने अपनी फिटनेस पर काम करने के लिए रणजी ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लिया।
इस दौरान हार्दिक पांड्या ने मैदान के बाहर अपनी जिंदगी के कुछ खुशनुमा पलों की फैंस को झलक दिखाई। हार्दिक पांड्या ने एक इंस्टाग्राम रील शेयर की, जिसमें वह पूल में अपने बेटे अगस्तया के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने इसके साथ कैप्शन लिखा, 'कूलेस्ट वॉटर बेबी।'
हार्दिक पांड्या को विशेषज्ञ बल्लेबाज पाकर हम ज्यादा खुश: आशीष नेहरा
गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा ने हाल ही में हार्दिक पांड्या के बल्ले के साथ मैच विजयी क्षमता की तारीफ की थी। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा था कि गुजरात टाइटंस हार्दिक पांड्या को विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में पाकर खुश होगी।
आशीष नेहरा ने इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए बताया था कि हार्दिक पांड्या को मेगा नीलामी से पहले खरीदने के पीछे की सोच क्या थी। उन्होंने कहा था, 'अगर हार्दिक गेंदबाजी करता है तो बढ़िया है। मगर ईमानदारी से कहूं तो हम उन्हें विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में पाकर ज्यादा खुश हैं। मैं सिर्फ आईपीएल ही नहीं बल्कि दुनिया की कोई टी20 टीम नहीं देखता, जहां हार्दिक पांड्या बल्लेबाज के रूप में फिट नहीं होते। वो कहीं भी चौथे, पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकता है।'
नेहरा ने आगे कहा, 'हां, उसकी गेंदबाजी पर हमेशा कयास लगाए जाते रहे। अगर वह गुजरात टाइटंस के लिए गेंदबाजी कर पाता है तो बहुत अच्छी बात है। मगर हां, अगर वो सिर्फ बल्लेबाजी के लिए फिट है, तो मैं हार्दिक पांड्या के साथ खुश हूं।'
हार्दिक पांड्या आईपीएल 2022 नीलामी से पहले गुजरात टाइटंस के साथ कप्तान के रूप में जुड़े और मुंबई इंडियंस के साथ उनका सात साल का लंबा साथ खत्म हुआ।