’अपनी परेशानी बताएं...,’ नताशा स्टेनकोविक ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा लंबा–चौड़ा पोस्ट; हार्दिक पांड्या से तलाक की उड़ी थी जमकर अफवाह

Picture Counrtesy: Hardik Pandya and Natasa Stankovic Instagram
Picture Counrtesy: Hardik Pandya and Natasa Stankovic Instagram

Hardik Pandya and Natasa Stankovic: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की तलाक की खबरें पिछले काफी समय से सुर्खियां बटोर रही हैं। ऐसे माना जा रहा है कि दोनों के रिश्ते में दरार पड़ चुकी है। हालांकि, हार्दिक और नताशा ने इस मामले पर पूरी तरह से चुप्पी साधी हुई है। इन दिनों हार्दिक टीम इंडिया के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में हिस्सा ले रहे हैं। तो वहीं, उनकी पत्नी मुंबई में ही हैं। इस बीच नताशा ने इंस्टाग्राम पर एक लम्बा-चौड़ा पोस्ट किया है, जिसने फिर इस बात को हवा देने का काम किया है कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं है।

Ad

अपनी समस्या को बताएं- नताशा

नताशा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की जिसमें दीवार पर कुछ लिखा है, जिसका अर्ध इस प्रकार है, 'पीछे देखें और भगवान का शुक्रिया अदा करें, आगे देखें और भगवान पर भरोसा करें।' वहीं, इस स्टोरी के कैप्शन में हार्दिक की पत्नी ने लिखा, 'और निश्चित रूप से कई अन्य चीजें रोजमर्रा की बुनियादी गतिविधियों से लेकर, अपने बच्चे के साथ खेलना, उसके पीछे दौड़ना, उसे उठा पाना, सीढ़ियों पर चलना। ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिनके लिए आभारी होना चाहिए, फिर भी हम केवल अपनी समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करते हैं। इसलिए अपनी समस्या को बताएं कि आपका भगवान कितना बड़ा है और बस खुशी से चलें। सभी का वीकेंड शानदार रहे।'

रिपोर्ट के अनुसार हार्दिक पांड्या और नताशा के बीच चल रही अनबन
रिपोर्ट के अनुसार हार्दिक पांड्या और नताशा के बीच चल रही अनबन

गौरतलब हो कि इससे पहले भी नताशा ने अपने इंस्टाग्राम पर कई सारी रहस्यमयी स्टोरी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए शेयर की हैं, जिसे लोगों ने हार्दिक पांड्या के साथ जोड़ा था। अब यह स्टोरी भी उसी ओर इशारा कर रही है।

बता दें कि हार्दिक पांड्या ने 2020 में दुबई में नताशा को बेहद रोमांटिक अंदाज प्रपोज किया था, जिसके बाद लॉकडाउन में दोनों ने शादी कर ली गई थी। उसी साल इस जोड़े ने अपने बेटे अगस्त्य का स्वागत किया था। पिछले साल इस जोड़ी ने उदयपुर में ईसाई रीति-रिवाज और पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों के साथ दोबारा से शादी करके ग्रैंड सेलिब्रेशन मनाया था, जिसमें क्रिकेट जगत के अलावा फ़िल्मी दुनिया के भी जाने-माने सितारों ने शिरकत की थी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications