वुमेंस आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नक्शे-कदम पर चलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जिस तरह से रोहित शर्मा ने टीम को पांच बार ट्रॉफी जिताकर इतिहास रचा है, उनकी भी कोशिश रहेगी कि वुमेंस टीम को भी वो सफलता के इसी शिखर तक पहुंचाएं।
मुंबई इंडियंस आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम है। इस टीम ने अभी तक सबसे ज्यादा पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है। रोहित शर्मा की कप्तानी में ही मुंबई इंडियंस ने ये पांचों खिताब जीते हैं। अब वुमेंस आईपीएल में भी टीम उसी तरह का प्रदर्शन करना चाहेगी।
हम विनिंग मोमेंटम को बरकरार रखना चाहेंगे - हरमनप्रीत कौर
हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में मुंबई इंडियंस वुमेंस आईपीएल के पहले सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार है। कप्तान हरमन ने एमआई के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए गए एक वीडियो में कहा, 'ये मेरे लिए काफी इमोशनल मोमेंट है। मैंने मुंबई इंडियंस को टीवी पर खेलते हुए देखा है और उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। अब मैं इस टीम का हिस्सा हूं। मेरे हिसाब से ये काफी बड़ी उपलब्धि है। मैं इस लिगेसी को फॉलो करने की कोशिश करूंगी। हम विनिंग मोमेंटम को बरकरार रखना चाहेंगे, जिस तरह से रोहित शर्मा की टीम कर रही थी। उन्होंने अग्रेसिव तरीके से क्रिकेट खेला है।'
आपको बता दें कि हरमनप्रीत को मुंबई की फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन में 1.8 करोड़ रूपये में खरीदा था। दाएं हाथ की विस्फोटक बल्लेबाज को मुंबई ने अपनी टीम की कमान सौंपी है। हरमनप्रीत कौर भारतीय महिला टीम की भी कप्तान हैं और इसी वजह से पहले से ही ये तय माना जा रहा था कि मुंबई की कप्तानी आईपीएल के दौरान वही करती हुई नजर आएंगी। WPL के पहले सीजन में कुल पांच टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी जिसमें मुंबई इंडियंस का नाम भी शामिल है।