CSK की नई टीम से इंग्लैंड के बल्लेबाज ने नाम लिया वापस, प्रमुख टी20 लीग में हिस्सा नहीं लेंगे

Pakistan v England - 1st IT20
साउथ अफ्रीका में आयोजित होने वाले SA20 लीग की शुरुआत 10 जनवरी से होगी

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने आगामी साउथ अफ्रीका (South Africa) में होने वाली SA20 लीग से अपना नाम वापस ले लिया है। इस प्रमुख टी20 लीग में हैरी ब्रूक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) फ्रैंचाइज़ी द्वारा खरीदी गई नई टीम जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स (Joburg Super Kings) टीम का हिस्सा थे और अब वह इस लीग में खेलते हुए नजर नहीं आयेंगे। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इस बड़े फैसले को चेन्नई सुपर किंग्स के सह-मालिक और क्रिकेट साउथ अफ्रीका के आयोजकों को सूचित कर दिया है। ईसीबी ने यह फैसला हैरी ब्रूक के वर्कलोड मैनेजमेंट को समझते हुए लिया है।

मध्यक्रम के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक इस समय इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट खेल रहे हैं। इसलिए चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने इस सन्दर्भ में आधिकारिक बयान दिया है और कहा कि, 'चूंकि वह तीनों प्रारूपों में खेल रहे हैं, इसलिए ईसीबी को लगता है कि उन्हें SA20 खेलने की अनुमति देना बहुत जोखिम भरा होगा। हमें कल रात ईसीबी से इस फैसले के बार में जानकारी प्राप्त हुई है। अब हमें उनके स्थान पर एक रिप्लेसमेंट की तलाश करनी होगी।' इंग्लैंड के पूर्व अंडर-19 कप्तान हैरी ब्रुक को इस साल की शुरुआत में केप टाउन में हुई नीलामी में CSK फ्रेंचाइजी ने 21 लाख रैंड में खरीदा था।

साउथ अफ्रीका में आयोजित होने वाले SA20 लीग की शुरुआत 10 जनवरी से होगी और फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को खेला जायेगा। इसी बीच इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का आयोजन किया जायेगा, जिसमें हैरी ब्रूक का नाम भी शामिल हो सकता है। इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच 27, 29 जनवरी को पहले दो वनडे मैच और आखिरी मैच 1 फरवरी को खेला जायेगा। आपको बता दें कि हैरी ब्रूक इस समय शानदार फॉर्म है जिसके चलते हाल ही में खत्म हुए आईपीएल ऑक्शन में उन्हें 13 करोड़ की ज्यादा राशी में सनराइजर्स टीम ने खरीदा था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now