हाशिम अमला को प्रमुख टीम ने तीन साल के लिए बनाया अपना बल्‍लेबाजी कोच, इस दिग्‍गज को करेंगे रिप्‍लेस

Lancashire v Surrey - LV= Insurance County Championship
दक्षिण अफ्रीका की प्रांतीय टीम के साथ अमला की यह पहली भूमिका होगी

दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के पूर्व दिग्‍गज बल्‍लेबाज हाशिम अमला (Hashim Amla) को जोहानसबर्ग आधारित लायंस ने अगले तीन सालों के लिए अपना बल्‍लेबाजी कोच नियुक्‍त किया है। अमला वांडरर्स पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कोच रसेल डोमिंगो (Russell Domingo) से जुड़ेंगे और माइकल स्मिथ (Michael Smith) को रिप्‍लेस करेंगे। स्मिथ अब बिग बैश में अपनी सेवाएं देंगे। डोमिंगो भी नई भूमिका में हैं और वो वांडिल ग्‍वावू की जगह लेंगे, जो कि दक्षिण अफ्रीका के सीमित ओवर फील्डिंग कोच हैं।

दक्षिण अफ्रीका की प्रांतीय टीम के साथ अमला की यह पहली भूमिका होगी। वो SA20 में MI केप टाउन में बल्‍लेबाजी सलाहकार की भूमिका निभा चुके हैं। इससे पहले बंद हो चुकी मजांसी सुपर लीग में केप टाउन ब्‍लीट्ज के लिए भी वो इसी भूमिका को निभा चुके हैं। अमला ने जिस साल अपना आखिरी मैच खेला, उसी साल कोचिंग की शुरुआत की। इस साल मास्‍टर्स लीजेंड्स लीग में उन्‍होंने वर्ल्‍ड जायंट्स की तरफ से दो मैच खेले, लेकिन फिर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्‍यास ले लिया।

लायंस द्वारा जारी बयान में अमला ने कहा, 'मैं लायंस क्रिकेट के साथ काम करने को लेकर उत्‍साहित हूं। यह देश की सबसे ज्‍यादा अंतरराष्‍ट्रीय खिलाड़ी देने वाली जगहों में से एक है और यहां के खिलाड़‍ियों के साथ काम करना सम्‍मान की बात है। कोच रसेल डोमिंग और मैं काफी पीछे के सालों में गए। जब मैं दक्षिण अफ्रीका टीम में था, तब वो मेरे कोच थे। अंतरराष्‍ट्रीय कोच के रूप में उनका अनुभव शानदार है। मैं उनके साथ जुड़कर खुश हूं और युवाओं से चीजें शेयर करना चाहता हूं।'

हाशिम अमला की जिम्‍मेदारी तत्‍काल प्रभाव से शुरू हो चुकी है जबकि दक्षिण अफ्रीका की घरेलू टीमों के 2023-24 सीजन के कार्यक्रम की घोषणा होना बाकी है। सभी आठ डिवीजन वन टीमों के सात फर्स्‍ट क्‍लास गेम्‍स खेलने की उम्‍मीदें हैं। फिर वो 50 ओवर वनडे कप और टी20 प्रतियोगिता खेलेंगे। लायंस दक्षिण अफ्रीका की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक है, जिसने पिछले चार सीजन में पांच खिताब जीते हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now