नेपाल के साथ T20 सीरीज के फाइनल में हुआ बड़ा उलटफेर, रैंकिंग में नीचे की टीम ने दिया जबरदस्त झटका

               Photo - Nepal Cricket Team
Photo - Nepal Cricket Team

हांगकांग में 10 से 13 मार्च तक Hong Kong Tri-Nation Series का आयोजन हुआ, जिसके फाइनल में पापुआ न्यू गिनी ने बड़ा उलटफेर करते हुए नेपाल को 86 रनों से हराया और खिताब पर कब्ज़ा किया। मेजबान हांगकांग की टीम ने तीसरे स्थान के प्लेऑफ में हांगकांग की ए टीम को 70 रनों से हराया।

लीग स्टेज का पहला मैच हांगकांग और नेपाल के बीच खेला गया, जो बारिश के कारण रद्द हुआ। मैच रुकने के समय हांगकांग ने 8 ओवर में 65/2 का स्कोर बनाया था लेकिन उसके बाद एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका।

दूसरे मैच में नेपाल ने पापुआ न्यू गिनी को 85 रनों से हराया। नेपाल ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 198/6 का बड़ा स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पापुआ न्यू गिनी की टीम 16.1 ओवर में 113 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। नेपाल के कुशल भुरतेल (39 गेंद 59 एवं 4/12) को जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

तीसरे मैच में पापुआ न्यू गिनी ने हांगकांग को 10 विकेट से बुरी तरह हराया और फाइनल में प्रवेश किया। हांगकांग ने पहले खेलते हुए 18.3 ओवर में 121 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पीएनजी ने 12.4 ओवर में ही बिना विकेट खोये एकतरफा जीत हासिल की। पीएनजी के सेसे बाऊ (2/10 एवं 43 गेंद 61*) को शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

तीसरे स्थान के प्लेऑफ में हांगकांग ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 235/4 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में हांगकांग ए की टीम 165/7 का स्कोर ही बना सकी। अंशुमन रथ को 26 गेंद में 55 रनों की धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

फाइनल में पापुआ न्यू गिनी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 171/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नेपाल की टीम 16.3 ओवर में सिर्फ 85 रन बनाकर ढेर हो गई। पीएनजी के टोनी उरा को 37 गेंदों में 61 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द फाइनल चुना गया।

टोनी उरा को टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 125 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया। गेंदबाजी में नेपाल के कुशल भुरतेल ने सबसे ज्यादा 7 विकेट लिए।

Quick Links