"टी20 में पाकिस्तान 6 ओवर के अन्दर जीत सकती है मैच अगर ये दो बल्लेबाज करे ओपनिंग"

Rahul
 शरजील खान ने नेशनल टी20 कप में ताबड़तोड़ शतक लगाया hai
शरजील खान ने नेशनल टी20 कप में ताबड़तोड़ शतक लगाया है

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए हाल ही में तीन बड़े बदलाव किये और साथ ही टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज शोएब मलिक को चोटिल सोहैब मक़सूद के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है। पाकिस्तान टीम में इन तीन बड़े बदलावों में हैदर अली, सरफराज अहमद और सलामी बल्लेबाज फखर जमान का नाम है। पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने टी20 प्रारूप के लिए टीम की सलामी जोड़ी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

शाहिद अफरीदी ने टी20 फॉर्मेट में पाकिस्तान टीम की सलामी जोड़ी को लेकर पक्ष रखा है। उनका कहना है कि, 'सभी के अपने अलग-अलग पक्ष होंगे लेकिन मेरा विश्वास है कि फखर जमान और शरजील खान को टी20 क्रिकेट में सलामी बल्लेबाजी करनी चाहिए। इन दोनों खिलाड़ियों को टी20 फॉर्मेट में सलामी बल्लेबाज होना चाहिए। यदि इन दोनों में से कोई एक भी बल्लेबाज चलता है, तो टी20 में पाकिस्तान 6 ओवर के अन्दर मैच जीत सकती है।'

आपको बता दें की, फखर जमान को पहले आगामी टी20 विश्व कप की टीम के लिए रिजर्व में रखा गया लेकिन फाइनल टीम में उनकी वापसी हुई। उन्हें खुशदिल शाह के स्थान पर अंतिम 15 में जगह मिली है। जबकि शरजील खान को पाकिस्तान टीम के अंतिम 15 और रिजर्व खिलाड़ियों में भी जगह नहीं मिली। हालांकि शरजील खान ने नेशनल टी20 कप में ताबड़तोड़ शतक लगाया है और इस समय वह बेहतरीन फॉर्म में हैं।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक की हुई वापसी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सोहैब मक़सूद (Sohaib Maqsood) पीठ की चोट की वजह से आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) का हिस्सा नहीं होंगे। उनके स्थान पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज शोएब मलिक (Shoaib Malik) को टीम में शामिल किया गया है। शोएब मलिक को टीम में शामिल करने पर मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम ने बताया कि, 'टीम मैनेजमेंट से बातचीत के बाद हमने शोएब मलिक को टीम में शामिल करने का फैसला किया है। मुझे यकीन है कि शोएब का अनुभव पूरी टीम के काम आएगा।'

Quick Links

Edited by Rahul