आईपीएल 2024 (IPL) के आगाज से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के दिग्गज बल्लेबाज नितीश राणा (Nitish Rana) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस बार आईपीएल (IPL) में काफी बेहतरीन प्रदर्शन का भरोसा जताया है। नितीश राणा के मुताबिक वो आईपीएल में इस सीजन 600 रन बनाएंगे और टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे।
कोलकाता नाइट राइडर्स इस सीजन का अपना पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 23 मार्च को खेलेगी। केकेआर अपना दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उन्हीं के घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 29 मार्च को खेलेगी। इसके बाद कोलकाता का अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 3 अप्रैल को आयोजित होगा। यह मुकाबला दिल्ली के घरेलू मैदान विशाखापट्टनम के स्टेडियम में खेला जायेगा। केकेआर अकेली ऐसी टीम है जिसे पहले चरण में सबसे कम 3 मुकाबले मिले हैं।
मैं भी टी20 वर्ल्ड कप टीम में सेलेक्ट होना चाहता हूं - नितीश राणा
वहीं नितीश राणा ने कहा है कि वो टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी पेश करना चाहते हैं लेकिन सबसे पहले उनका फोकस आईपीएल पर है। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान कहा,
हर कोई अपने देश के लिए खेलना चाहता है और हर एक खिलाड़ी के दिमाग में ये चीज होती है। हालांकि हमें वर्तमान में रहना होगा। मैं भी टी20 वर्ल्ड कप टीम में सेलेक्ट होना चाहता हूं। हालांकि इस वक्त मैं केवल आईपीएल के बारे में ही सोच रहा हूं। मेरा मानना है कि मैं इस बार 600 रन बना सकता हूं और मेरा यही टार्गेट रहेगा।
आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल में 2012 व 2014 का खिताब अपने नाम किया था, जब टीम के कप्तान गौतम गंभीर थे। अब आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले केकेआर ने गौतम गंभीर को एक बार फिर अपनी टीम के साथ मेंटर के रूप में जोड़ा है।