मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर फेबियन एलेन ने फ्रेंचाइजी से जुड़ने पर खुशी जताई (Photo -Mumbai Indians)वेस्‍टइंडीज के ऑलराउंडर फेबियन एलेन 26 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2022 (IPL 2022) से पहले मुंबई इंडियंस के ट्रेनिंग सेशन से जुड़े। 26 साल के ऑलराउंडर ने नेट्स पर गेंदबाजी का जमकर अभ्‍यास किया और पूरी तरह फिट नजर आए।फ्रेंचाइजी ने एलेन के नए रंग में पहले ट्रेनिंग सेशन की एक छोटी क्लिप शेयर की है। मुंबई इंडियंस ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्‍शन लिखा, 'आप जानते हैं कि मैदान का शानदार फील्‍डर हूं। फेबियन कैंप में आए, तैयार हुए और दौड़ लगाई, ट्रेनिंग के बाद हमसे बातचीत की।'कैरेबियाई खिलाड़ी ने आईपीएल इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस का हिस्‍सा बनने पर खुशी जताई। जमैका के क्रिकेटर ने रोहित शर्मा और अनुभवी किरोन पोलार्ड से बातचीत की और अगले कुछ दिनों में वो इन लोगों का दिमाग पढ़ने की कोशिश करेंगे।फेबियन एलेन ने कहा, 'मैं बाएं हाथ से स्पिन डालता हूं और मैं ऑलराउंडर हूं। और आप जानते हैं कि मैं मैदान का शानदार फील्‍डर हूं। आईपीएल में खेलना हमेशा सुख की बात है। मुंबई इंडियंस जैसे सर्वश्रेष्‍ठ फ्रेंचाइजी में होने के बाद मैं इससे बेहतर मौके की मांग नहीं कर सकता हूं।'Mumbai Indians@mipaltan"You know that I'm a hell of a ground fielder." Fabian is up & running in the camp as he chats with us post training #OneFamily #DilKholKe #MumbaiIndians @FabianAllen338 MI TV8:34 AM · Mar 23, 20221890133"You know that I'm a hell of a ground fielder." 😉🔥Fabian is up & running in the camp as he chats with us post training 👊💙#OneFamily #DilKholKe #MumbaiIndians @FabianAllen338 MI TV https://t.co/ODlYUrrns1एलेन ने आगे कहा, 'कई नए चेहरे, कई लोग और युवा हैं। मगर हमारे पास किरोन पोलार्ड और कप्‍तान रोहित शर्मा हैं। मैं बस उनके साथ मिलकर और ज्‍यादा से ज्‍यादा सीखना चाहता हूं।'फेबियन एलेन की तीसरी फ्रेंचाइजी है मुंबई इंडियंसफेबियन एलेन को आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 75 लाख रुपए में खरीदा था। आईपीएल में मुंबई इंडियंस उनकी तीसरी टीम है क्‍योंकि इससे पहले वो सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्‍स का हिस्‍सा रह चुके हैं।फेबियन एलेन को कुल मिलाकर चार मैचों में खेलने का मौका मिला। इसके अलावा लंबे समय तक वह बेंच गर्म करते हुए नजर आए। 26 साल के एलेन वेस्‍टइंडीज के सीमित ओवर टीम के नियमित सदस्‍य हैं। उन्‍होंने 20 वनडे और 34 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कैरेबियाई टीम का प्रतिनिधित्‍व किया।फेबियन एलेन को उम्‍मीद है कि आईपीएल 15 में वो दमदार प्रदर्शन करें। मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच 27 मार्च को ब्रेबोर्न स्‍टेडियम में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ खेलेगी।