ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ने विराट कोहली सबसे बेहतरीन पारी का किया जिक्र, कौशल-क्षमता के किये गुणगान

Australia v India - 1st Test: Day 3
Australia v India - 1st Test: Day 3

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इयन चैपल (Ian Chappel) ने टीम इंडिया के महान खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) की जमकर प्रसंशा की है। चैपल ने कोहली की साल 2014 में खेली एडिलेड ओवल की पारियों को असाधारण और उत्कृष्ट बताया है। साथ ही चैपल ने कहा है कि ये दोनों पारियां उनकी जबरदस्त कौशल क्षमता की बड़ी छाप छोड़ गई है।

Ad

कोहली ने भारत के साल 2014 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एडिलेड में खेले पहले टेस्ट में दोनों पारियों में शतक लगाया था और लगभग अपनी टीम को जीत दिला ही दी थी। कोहली ने पहली पारी में 115 रन बनाए थे तो वहीं, दूसरी पारी में उन्होंने 141 रन बनाए थे। कोहली की इतने जबरदस्त लड़ाई के बाद भी भारत ये मुकाबला 48 रनों से हार गया था।

कोहली की वो पारी एक मास्टरपीस थी - इयन चैपल

ईएसपीएनक्रिकइंफो में अपने कॉलम में लिखते हुए इस महान खिलाड़ी ने वर्णन किया कि स्पिनर को मददगार उस पिच पर कोहली की दूसरी पारी एक मास्टरपीस थी। इसके साथ उन्होंने ये भी कहा कि अगर उन्हें साथी खिलाड़ियों से थोड़ी और मदद मिलती तो भारत वह मैच जीत जाता।

अपने कॉलम में आगे लिखते हुए चैपल ने कोहली निसंदेह कौशल के बारे में बात की और लिखा,

कोहली के अद्भुत रिकॉर्ड और मजबूत नेतृत्व के बावजूद उनकी दूसरी पारी में शतक की बदौलत ही उनके निसंदेह कौशल को मजबूती से स्थापित किया गया। उन्होंने नाथन लायन की घूमती गेंदों को मदद करने वाली पिच पर 16 चौके और 1 छक्के लगाए और 80 की शानदार स्ट्राइक रेट से रन बनाए। एक टर्निंग पिच पर एक दाहिने हाथ के बल्लेबाज के लिए सबसे कठिन माने जाने वाले कवर ड्राइव शॉट को कोहली द्वारा सफलतापूर्वक खेलना अद्भुत था और उन्होंने इससे ऑस्ट्रेलिया की जीत की दिशा में कड़ी बाधा डाली।

चैपल ने आगे लिखा कि कोहली की वो पारी ने उन्हें कैसे प्रभावित किया। चैपल ने कहा,

कोहली को एक शानदार बल्लेबाज और सफल कप्तान के रूप में कई असाधारण कार्यों के लिए याद किया जाएगा। हालांकि एडिलेड ओवल की वह दो पारी, खासकर दूसरी पारी उनके असाधारण कौशल का एक बहुत बड़ा प्रभाव छोड़ गई।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications