साल 2021 में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में मरे इरास्मस ने 20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में अंपायरिंग कीसाल 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले अधिकारीयों और खिलाड़ियों को आईसीसी ने अवॉर्ड दिए हैं। खिलाड़ियों की लिस्ट में आईसीसी ने पुरुष और महिला वर्ग में पुरस्कारों का ऐलान किया है, जबकि बेस्ट अंपायर का अवॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑफिसियल को दिया गया है। मरे इरास्मस को आईसीसी अंपायर ऑफ़ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा गया है। मरे इरास्मस को यह सम्मान तीसरी बार मिला है। इससे पहले उन्होंने साल 2016 और 2017 में डेविड शेपर्ड ट्रॉफी यानी आईसीसी अंपायर ऑफ़ द ईयर का अवॉर्ड अपने नाम किया था। हाल ही में मरे इरास्मस दक्षिण अफ्रीका और भारत (SA vs IND) के बीच हुई वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में अंपायरिंग करते हुए 100 वनडे मैचों में अंपायरिंग करने वाले दक्षिण अफ्रीका के तीसरे अंपायर बने। इससे पहले रुडी कर्टजन और डेविड ऑचार्ड यह उपलब्धि हासिल कर सके हैं। उन्होंने 2021 में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की देखरेख की है।ICC@ICC🏅 Marais Erasmus, a member of the Elite Panel of ICC Umpires, is the 2021 ICC Umpire of the Year All the announced awards so far bit.ly/3AuyIZE11:30 AM · Jan 24, 202216594529🏅 Marais Erasmus, a member of the Elite Panel of ICC Umpires, is the 2021 ICC Umpire of the Year 👏All the announced awards so far 👉 bit.ly/3AuyIZE https://t.co/zaC0BSyMXf आईसीसी द्वारा दिए गए साल 2021 के अवॉर्ड्स की लिस्ट ICC मेन्स ODI क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर – बाबर आजम (पाकिस्तान)ICC मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी - शाहीन अफरीदी (पाकिस्तान)ICC मेन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर - जो रूट (इंग्लैंड)ICC महिला T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर - टैमी ब्यूमोंट (इंग्लैंड)ICC महिला एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर - एंड्रिया-मे ज़ेपेडा (ऑस्ट्रिया)ICC इमर्जिंग विमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर - फातिमा सना (पाकिस्तान)ICC महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए रॉसेल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी - स्मृति मंधानाICC मेन्स एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर - जीशान मकसूद (ओमान)ICC अंपायर ऑफ द ईयर- मरे इरास्मसICC इमर्जिंग मेन्स क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर - जानेमन मलान (दक्षिण अफ्रीका)ICC महिला ODI क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर - लिज़ेल लीICC मेन्स T20I क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर - मोहम्मद रिज़वान (पाकिस्तान)ICC स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड - फ़िलहाल घोषणा नहीं हुई