ICC के साथ हुआ करोड़ो रुपयों का फ्रॉड, अमेरिका में पड़ताल हुई शुरू

Rahul
Photo Courtesy : ICC Cricket Academy
Photo Courtesy : ICC Cricket Academy

आधुनिक युग में ऑनलाइन फ्रॉड की खबरे लगातार सभी के सामने आती रहती है, जिसका शिकार आम लोग अधिक होते हैं लेकिन हाल ही में क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के साथ करोड़ो रुपए की हेरा फेरी हो गई। क्रिकबज ने इस बड़ी और अहम खबर की जानकारी सभी के साथ साझा की है। उनकी रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी एक ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो गया है और माना जाता है कि धोखे से 2.5 मिलियन डॉलर यानी 20 करोड़ से अधिक की संपत्ति की ठगी की गई है।

आईसीसी के दुबई कार्यालय के अधिकारियों ने इस मुद्दे पर टिप्पणी देने से इनकार कर दिया लेकिन पता चला है कि अमेरिका में स्थित एक स्रोत से फ़िशिंग की घटना की जाँच शुरू कर दी गई है।

ICC के अधिकारी अब अमेरिका में कानून एनफोर्समेंट के अधिकारियों के साथ इस बड़ी धोकाधडी को लेकर मामले की जाँच में लगे हुए हैं, हालांकि वह इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं लेकिन यह पता चला है कि 20 करोड़ की अधिक की कुल राशि धोखाधड़ी के कई उदाहरणों का परिणाम है। यह आईसीसी के दुबई कार्यालय में मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) और उनके विभाग को सुर्खियों में लाता है और उनपर सवाल भी खड़ा करता है।

आपको बता दें कि बीसीसीआई जैसे पूर्ण सदस्य के लिए, 20 करोड़ से अधिक की एक बड़ी राशि ज्यादा नहीं है, लेकिन नुकसान की मात्रा उस अनुदान के चार गुना के बराबर है, जो वनडे स्टेटस के एक एसोसिएट सदस्य को हर साल आईसीसी से प्राप्त होता है। एक एसोसिएट बोर्ड के अधिकारी ने इस बड़े ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर कहा, "यह सच नहीं हो सकता लेकिन उन्होंने बाद में अपनी बात जारी रखते हुए कहा, '13-20 रैंक वाले एक वनडे एसोसिएट टीम को 4 करोड़ से अधिक के बीच कुछ भी नुकसान मिल सकता है।

Quick Links