आईसीसी (ICC) के चेयरमैन ग्रेग बार्क्ले (Greg Barclay) और CEO ज्योफ एलार्डिस (Geoff Allardice) आज पाकिस्तान पहुँच गए हैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया पर उनके आगमन का वीडियो शेयर किया आईसीसी के इन दोनों बड़े अधिकारीयों का पाकिस्तान जाने के कई अहम मुद्दे है, जिसमें भारत में अक्टूबर-नवम्बर में होने वाले वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में इस देश की भागीदारी के मुद्दे पर चर्चाएं होने की उम्मीद है। यह यात्रा पूर्ण सदस्यों के नियमित दौरों का हिस्सा है।भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण संबंधों को देखते हुए, पीसीबी के मुखिया नजम सेठी ने सुझाव दिया है कि पाकिस्तान सरकार के द्वारा पाकिस्तान को भारत जाने की इजाज़त नहीं दी जा सकती है। वर्ल्ड कप की अनुसूची 7 जून से शुरू होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के दौरान घोषित की जानी है, हालांकि वर्तमान में विश्व कप में पाकिस्तान की भागीदारी के संबंध में अनिश्चितता बरकरार है। यह समस्या तब उठी जब भारत ने सितंबर में आयोजित होने वाले एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया था और पीसीबी के प्रस्तावित हाइब्रिड मॉडल पर सहमति नहीं जताई।दोनों देशों को मिल कर निकालना होगा कोई निष्कर्ष- वसीम खानआईसीसी के क्रिकेट के महाप्रबंधक वसीम खान ने सोमवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच इस मुद्दे पर चर्चाएं अभी भी जारी हैं। वसीम ने कहा,ग्रेग और जेफ वर्तमान में पाकिस्तान में हैं (मंगलवार सुबह उतरने पर), पीसीबी के प्रमुखता के साथ कई क्षेत्रों पर चर्चा कर रहे हैं। इसका निर्णय दो देशों और आईसीसी के अधिकारीयों के हाथ में है, और उन्हें इस बारे में चर्चा करनी होगी और कुछ निष्कर्ष लेना होगा।बता दें कि इस दो दिवसीय यात्रा के दौरान आईसीसी अधिकारी पीसीबी के साथ विभिन्न मुद्दे पर चर्चा करेंगे जिसमें ICC द्वारा प्रस्तावित रेवेन्यू डिस्टरब्यूशन माॅडल भी शामिल होगा। पीसीबी भी इस माॅडल से जुड़ी अपनी चिंताओं को उठाएगा जिससे वे असहमती जाता चुका है। हालांकि, यह मॉडल अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है, लेकिन इसकी मंजूरी जून तक होने की उम्मीद है, जो जुलाई में डरबन में आईसीसी के AGM में स्वरूपांतरित किया जाएगा।Pakistan Cricket@TheRealPCBICC Chairman Greg Barclay and Chief Executive Geoff Allardice meet Chair of the PCB Management Committee Mr Najam Sethi and board officials at Gaddafi Stadium, Lahore.1522104ICC Chairman Greg Barclay and Chief Executive Geoff Allardice meet Chair of the PCB Management Committee Mr Najam Sethi and board officials at Gaddafi Stadium, Lahore. https://t.co/5I2BHKdNoW