रोहित-इशान का ओपनिंग करना क्‍यों है एकदम सही फैसला? दक्षिण अफ्रीका के महान क्रिकेटर ने बताई बड़ी वजह

India v Sri Lanka - Asia Cup Final
ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा और इशान किशन सलामी बल्लेबाजी करने उतरेंगे

भारतीय टीम (India Cricket Team) चेन्‍नई में ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ अपने वर्ल्‍ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) अभियान की शुरुआत कर रही है। भारतीय टीम के युवा ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) डेंगू की चपेट में आने के कारण इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। इसलिए कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए इशान किशन (Ishan Kishan) उतरेंगे।

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व महान तेज गेंदबाज डेल स्‍टेन ने रोहित शर्मा के साथ इशान किशन के ओपनिंग करने के फैसले को सही ठहराया है। स्‍टेन ने कहा कि, 'तेज गेंदबाजों को दाएं-बाएं जोड़ी से नफरत होती है और इसलिए भारत को इशान किशन को ओपनिंग पर भेजना सही है।

स्‍टेन ने स्‍टार स्‍पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 'मेरे ख्‍याल से इशान किशन ओपनिंग के लिए सही विकल्‍प हैं। इशान एक और खिलाड़ी हैं, जो पूरी जिम्‍मेदारी के साथ खेलते हैं। वो आक्रामक होकर खेलना भी जानते हैं। वो शुभमन गिल जैसे ही खेलते हैं, लेकिन निरंतर वैसा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। मगर रोहित शर्मा इस प्रारूप में अपनी ताकत जानते हैं।'

पूर्व तेज गेंदबाज ने आगे कहा, 'मुझे नहीं लगता कि रोहित शर्मा को अपना गेम बदलने की जरुरत है या फिर उनकी बल्‍लेबाजी में बदलाव देखने को मिलेगा। रोहित शर्मा और इशान किशन दाएं-बाएं हाथ के बल्‍लेबाज की जोड़ी बनाएंगे तो इससे गेंदबाजों को खासी तकलीफ होगी।'

स्‍टेन ने अपना ही अनुभव याद करते हुए बताया कि उन्‍हें दाएं-बाएं हाथ के संयोजन से काफी नफरत थी क्‍योंकि फील्डिंग से लेकर गेंदबाजी के एंगल तक में बदलाव करना पड़ता था।

उन्‍होंने कहा, 'मैं जानता हूं कि टीमें इस बारे में बात करती हैं। मैं गेंदबाजी में शुरुआत करता था और ईमानदारी से बताऊं तो मुझे बाएं-दाएं बल्‍लेबाज की जोड़ी से नफरत थी। मुझे फैसला लेने में दिक्‍कत होती थी। राउंड द विकेट से गेंदबाजी करूं? क्‍या इस खिलाड़ी को ऊपर रखूं? चाहे जो भी हो, जब दो दाएं हाथ के बल्‍लेबाज हो तो मुझे पता था कि तेजी से गेंद को स्विंग कराना है। मगर बाएं-दाएं जोड़ी में योजना में बदलाव करना पड़ता है।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now