भारत में होने वाले आगामी वनडे विश्व कप (World Cup 2023) से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के लिए एक बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, पाकिस्तान टीम के स्टार युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) चोट के कारण पूरे वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं। नसीम शाह को एशिया कप के दौरान दाहिने कंधे में चोट लगी थी स्कैन के बाद पता चला है कि उनकी यह चोट गंभीर है ऐसे में वह इस पूरे साल क्रिकेट के मैदान से बाहर हो सकते हैं।
वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं नसीम शाह
नसीम शाह की दाहिने कंधे की चोट शुरुआती आशंकाओं से काफी गंभीर बताई जा रही है। हालांकि पीसीबी दूसरी राय भी मांग रहा है पर दुबई में हुए स्कैन से यह पता चलता है कि उन्हें पूरा साल क्रिकेट से दूर रहना पड़ सकता है। ऐसे में भारत में होने वाले आगामी विश्व कप से वह बाहर हो सकते हैं। वहीं माना जा रहा है कि इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज और 2024 पाकिस्तान सुपर लीग से भी बाहर हो सकते हैं।
नसीम शाह अगर विश्व कप 2023 से बाहर होते हैं तो यह पाकिस्तान टीम के लिए बहुत बड़ा झटका होगा। शाहीन शाह अफरीदी और हारिस राउफ के साथ मिलकर नसीम शाह पिछले कुछ समय से पाकिस्तान के लिए शानदार गेंदबाजी कर रहे थे। अपने तेज रफ्तार गेंदबाजी से उन्होंने कई दिग्गजों को पवेलियन की राह दिखाई थी।
आपको बता दें कि नसीम शाह को यह चोट एशिया कप के सुपर-4 के मुकाबले में भारत के खिलाफ लगी थी। इस मैच के बाद उन्हें टूर्नामेंट से भी बाहर कर दिया गया था। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से अभी इसे लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है। पर माना जा रहा है कि नसीम शाह के इंजरी की दूसरे स्कैन के रिपोर्ट आने के बाद पीसीबी इसकी घोषणा कर सकता है।