भारत में इस साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का आयोजन होने वाला है। इस वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमें जमकर तैयारियां कर रही है। वहीं इसके भव्य आयोजन के लिए भारत में भी जोरों-शोरों से तैयारी चल रही है। इन्हीं तैयारियों के बीच टीम इंडिया के चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी नई जर्सी लॉन्च कर दी है। पाकिस्तान के नई जर्सी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लॉन्च के बाद तेजी से वायरल हो रही है।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान की जर्सी जारी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए जर्सी जारी कर दी है। पाकिस्तान टीम की जर्सी काफी आकर्षक लग रही है। पाकिस्तान टीम की नई जर्सी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ जका अशरफ ने जारी की। उन्होंने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में वर्ल्ड कप के लिए नई जर्सी जारी की है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप 2023 के दौरान एक्शन में नजर आएगी। एशिया कप में 2 सितंबर को पाकिस्तान का सामना भारतीय टीम से होगा। फैंस लंबे समय से भारत और पाकिस्तान के बीच इस हाईवोल्टेज मैच का इंतजार कर रहे हैं।
वहीं एशिया कप के अलावा वर्ल्ड कप की बात करें तो वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। फैंस इस मुकाबले के लिए अभी से ही काफी उत्साहित हैं। आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत नीदरलैंड्स के खिलाफ करेगी।
पाकिस्तान की टीम अभी शानदार फॉर्म में चल रही है। पाक टीम ने हाल ही में तीन मैचों की वनडे सीरीज में अफगानिस्तान को 3-0 से मात दी है। ऐसे में टीम का हौसला इस समय पूरी तरह से बुलंद है। अब देखना दिलचस्प होगा कि वर्ल्ड कप के दौरान नई जर्सी में पाकिस्तान की टीम कितना कमाल कर पाती है।