3 वनडे मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को 2-1 से हराने के बाद टीम इंडिया (Team India) अब वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) की तैयारियों में जुट गई है। वर्ल्ड कप के मैन इवेंट के शुरू होने से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी को 2 वार्म-अप मैच खेलने हैं, जिसके लिए आज पूरा स्क्वाड गुवाहाटी पहुंचा। वहां पहुंचने के बाद फैंस ने भारी उत्साह के साथ सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
दरअसल, टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच 27 सितम्बर को राजकोट में खेला गया था। भारतीय टीम राजकोट से आज गुवाहाटी पहुंची। इस दौरान जैसे ही विराट कोहली एयरपोर्ट से बाहर निकले, तो फैंस ने कोहली-कोहली चिल्लाना शुरू कर दिया। वहीं हिटमैन को देखकर फैंस ने 'शर्मा जी' कहते हुए उनका स्वागत किया।
आप भी देखें यह वीडियो:
बता दें कि इस दौरान एक अहम जानकारी भी सामने आई। Revsportz की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षर पटेल टीम के साथ गुवाहाटी नहीं आये हैं। वहीं रविचंद्रन अश्विन को वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा बनाया गया है इसके बावजूद वह गुवाहाटी बाकी खिलाड़ियों के साथ पहुंचे।
अक्षर पटेल एशिया कप के दौरान इंजरी का शिकार हो गए थे और अभी तक वो पूरी तरह से रिकवर नहीं कर पाए हैं। उनके आगामी वर्ल्ड कप खेलने को लेकर संशय बना हुआ था। ऐसे में अश्विन ने उनके स्थान पर वर्ल्ड कप में जगह बना ली है।
गौरतलब है कि हिटमैन की सेना अपने पहले अभ्यास मुकाबले में इंग्लैंड का सामना करेगी, जो कि 30 सितम्बर को खेला जायेगा। दूसरे मैच में टीम इंडिया नीदरलैंड्स को चुनौती देती नजर आएगी। यह मैच 3 अक्टूबर को तिरुवनंतपुरम में आयोजित होगा। वहीं मेगा इवेंट में भारतीय टीम अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेलने उतरेगी। दोनों टीमें के बीच यह मुकाबला 8 अक्टूबर को सीएसके के होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में खेला जायेगा।