बांग्लादेश पहुंची ICC Cricket World Cup 2023 की ट्रॉफी, राष्ट्रीय टीम के साथ भी तस्वीर आई सामने

बांग्लादेश पहुंची वर्ल्ड कप की ट्रॉफी (Photo Courtesy: Bangladeshtigers Instagram)
बांग्लादेश पहुंची वर्ल्ड कप की ट्रॉफी (Photo Courtesy: Bangladeshtigers Instagram)

भारत में आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की तैयारियां जोरों पर चल रही है। वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है। वहीं इसके शुरुआत से पहले वनडे वर्ल्ड कप की प्रतिष्ठित ट्रॉफी अभी वर्ल्ड टूर पर है। इस वर्ल्ड टूर के तहत वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भारत समेत 18 देशों में पहुंचेगी। फिलहाल वर्ल्ड कप की ट्रॉफी बांग्लादेश (Bangladesh) पहुंची है। यहां उसे फेमस पद्मा ब्रिज के किनारे रखा गया है।

बांग्लादेश टीम की भी ट्रॉफी के साथ सामने आई तस्वीर

भारत में शुरू होने वाले आगामी वर्ल्ड कप से पहले विश्व कप की ट्रॉफी अभी बांग्लादेश के पद्मा ब्रिज पहुंची है। पदमा ब्रिज के किनार ट्रॉफी को देखने के लिए भारी संख्या में लोग और मीडियाकर्मी पहुंचे। पद्मा ब्रिज के बाद वर्ल्ड कप की ट्रॉफी बांग्लादेश के प्रतिष्ठित मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम पहुंची। यहां वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ बांग्लादेश की पूरी टीम, कोच और सपोर्टिग स्टाफ चमचमाती ट्रॉफी के साथ फोटो क्लिक कराते नजर आए।

बांग्लादेश पहुंची वर्ल्ड कप ट्रॉफी की तस्वीर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। फैंस को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो और फोटो काफी पसंद आ रहा है।

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दुनिया की 18 देशों की यात्रा कर 4 सितंबर को वापस भारत पहुंचेंगी। वहीं भारत पहुंचने के एक महीने के बाद 5 अक्टूबर को वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होगा। वर्ल्ड कप की शुरुआत इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के मुकाबले से होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया की बात करें तो भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपने सफर का आगाज 8 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। फिलहाल सभी टीमें वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी हुई है।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment