आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का आयोजन इस बार भारत की सरजमीं पर होगा। टूर्नामेंट के शुरू होने का तमाम क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) की राजधानी काबुल में पहुंची। एयरपोर्ट पर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख सदस्यों ने ट्रॉफी का जबरदस्त तरीके से वेलकम किया और फिर प्रदर्शनी के लिए भी कुछ समय के लिए वहां रखा जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
बता दें कि इससे पहले वर्ल्ड कप ट्रॉफी पाकिस्तान में थी। 4 सितम्बर से 6 सितम्बर के बीच ट्रॉफी लाहौर में रही, जहाँ सिर्फ क्रिकेट जगत से जुड़े लोगों को इसे चुने की अनुमति थी। गुरुवार सुबह ट्रॉफी को काबुल लाया गया और दो दिनों तक इसे यहाँ रखा जायेगा। क्रिकेट इतिहास में यह दूसरा मौका है जब वर्ल्ड कप ट्रॉफी अफगानिस्तान पहुंची है इससे पहले 2015 में भी ट्रॉफी को यहाँ लाया गया था।
गुरुवार, 7 सितम्बर को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया जिसमें भव्य तरीके से आईसीसी वर्ल्ड कप ट्रॉफी का स्वागत किया गया। इसके बाद कुछ बच्चों और अफगान टीम के खिलाड़ियों ने ट्रॉफी के इर्द-गिर्द खड़े होकर तस्वीरें खिंचवाई। पोस्ट को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,
देखो, हम तुम्हारे लिए क्या लाए हैं? आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी काबुल में है।
बता दें कि वर्ल्ड कप ट्रॉफी का टूर 27 जून को भारत से शुरू हुआ था। इस टूर के दौरान ट्रॉफी ने पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पापुआ न्यू गिनी, यूएसए, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, कुवैत, बहरीन, इटली, फ्रांस और इंग्लैंड का दौरा किया है।
बता दें कि इस मेगा इवेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मैच से होगी, जबकि टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा।