ICC Cricket World Cup Qualifier 2023 : ओमान की हैरान करने वाली जीत, आयरलैंड को 5 विकटों से दी मात

Photo Courtesy : ICC/Getty Images
Photo Courtesy : ICC/Getty Images

जिम्बाब्वे में आयोजित हो रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर (ICC Cricket World Cup Qualifier 2023) में आज दो मुकाबले खेले गए। टूर्नामेंट के तीसरे मैच में श्रीलंका ने यूएई को 175 रनों से मात दी तो चौथे मुकाबले में ओमान (Oman Cricket Team) ने बड़ा उलटफेर करते हुए आयरलैंड (Ireland Cricket Team) को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 281/7 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान ने 49वें ओवर में जीत हासिल कर ली।

ओमान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। आयरलैंड के सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की लेकिन लगातार दो गेंदों पर दोनों बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। मध्यक्रम में हैरी टेक्टर ने 52 रनों अहम पारी खेली और आयरलैंड का स्कोर 150 के पार पहुंचाया लेकिन 38वें ओवर में आयरलैंड का स्कोर 5 विकेट पर 186 रन हो गया और उसके बाद जॉर्ज डॉकरेल ने 91 रनों की जबरदस्त नाबाद पारी खेलते हुए आयरलैंड को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। डॉकरेल ने 89 गेंदों पर 91 रन बनाये जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। ओमान की तरफ से बिलाल खान और फय्याज बट ने 2-2 विकेट अपने नाम किये।

इस मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज जतिंदर सिंह 1 रन पर पवेलियन लौट गए लेकिन इसके बाद सभी बल्लेबाजों ने उम्दा पारियां खेली कश्यप प्रजापति ने 72 रन बनाये, तो अकीब इलियास ने 52 व कप्तान जीशान मक़सूद ने 59 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां खेली। अंत में मैच खत्म का करने की जिम्मेदारी मोहम्मद नदीम ने अयान और शोएब खान के साथ मिलकर निभाई। नदीम ने 46 नाबाद बनाये तो अयान ने 21 व शोएब ने 19 रनों की मैच जिताऊ पारियां खेली। आयरलैंड की तरफ से जोश लिटिल और मार्क एडायर ने 2-2 विकेट अपने नाम किये हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now